Brahmastra: ब्रह्मास्त्र की शानदार कमाई पर आया आलिया भट्ट का रिएक्शन, लोगों का किया शुक्रिया अदा
Alia Bhatt On Brahmastra Box Office: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन काफी तगड़ी कमाई की है. अब इस पर आलिया ने रिएक्ट किया है.
Alia Bhatt On Brahmastra: इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का बज़ बना हुआ है. 9 सितंबर को रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने एक दमदार ओपनिंग की है. फिल्म ने अपने पहले दिन इंडिया में लगभग 37 करोड़ की कमाई की, वहीं ग्लोबली ये आंकड़ा लगभग 75 करोड़ है. वहीं अब इसपर आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने आया है.
लोगों को कहा शुक्रिया
फिल्म को ओपनिंग डे पर जिस तरह की सफलता मिली, उससे आलिया काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी खुशी का इज़हार किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “उन सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो ब्रह्मास्त्र देखने थिएटर्स गए, हमारी फिल्मों की संस्कृति को जारी रखते हुए.” इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी इस पोस्ट को शेयर किया था.
View this post on Instagram
वहीं जिन लोगों ने इस फिल्म को देख लिया है उनसे हाल ही में रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर स्पॉयलर शेयर ना करने की अपील की है, ताकि सभी लोग थिएटर्स में इसका मजा ले सकें.
फिल्म में हैं ये सितारे भी
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjun) और अभिनेत्री मौनी रॉय भी हैं. वहीं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म में कैमियो किया है.
जल्द ही होगी 100 करोड़ के क्लब में शामिल
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बयकॉट ट्रेंड चला था, हालांकि ओपनिंग डे पर उसका कुछ खास असर फिल्म पर देखने को नहीं मिला और फिल्म ने अच्छी शुरूआत की. वहीं ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही ब्रह्मास्त्र 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-