कंगना को भेजे फूलों का बहन रंगोली ने उड़ाया था मजाक, अब आलिया ने दिया ये जवाब
कंगना रनौत को पद्मश्री मिलने को लेकर आलिया भट्ट ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी. इसे लेकर उनकी बहन रंगोली का रिएक्शन सामने आया था, जिसमें वो आलिया का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही थी.
कंगना रनौत को पद्मश्री मिलने को लेकर आलिया भट्ट ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी. इसे लेकर उनकी बहन रंगोली का रिएक्शन सामने आया था, जिसमें वो आलिया का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही थी. अब आलिया द्वारा भेजे गए इन फूलों को लेकर रंगोली ने जो कहा उस पर आलिया ने चुप्पी तोड़ी है.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आलिया ने कहा है कि उन्हें इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता और उन्हें अपने द्वारा भेजे गए फूलों पर कोई रिग्रेट नहीं है. उन्होंने कहा, ''उन्हें जैसे रिएक्ट करना है वो करें, मैं कंगना के लिए खुश हूं.'' उन्होंने कहा कि क्या पता कंगना को उनकी कोई अगली फिल्म अच्छी लग जाए. आलिया ने कहा, ''मुझे लगता है मेरा चुप रहना ही बेहतर है.''
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने कंगना को बधाई देते हुए एक लेटर भेजा था. जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली इसका मजाक बनाकर एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था, '' ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजा हैं,कंगना का पता नहीं मगर मुझे बहुत मजा आ रहा है''.
Yeh dekho Alia ji ne bhi Kangana ko phool ???? bheje hain, Kangana ka pata nahin magar mujhe bahut maza aa raha hai ???? pic.twitter.com/kvnxgd0uJW
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 26, 2020
कंगना की बहन रंगोली सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इससे पहले भी आलिया के अलावा करण जौहर, करीना कपूर, रणवीर सिंह के साथ इनके विवाद हो चुके हैं. हमेशा ट्वीट को लेकर रंगोली चंदेल चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ दिनों पहले जब करीना ने आलिया को घर की बहू बनाने के लेकर खुशी जाहिर की थी इस पर भी रंगोली ने ट्वीट कर गलत बयान दिए थे.