Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor Pics: बी टाउन की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. शनिवार को आलिया भट्ट ने अपने पति और सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सास नीतू सिंह के साथ मिलकर पैपराजी से मुलाकात की. पैप के साथ आलिया की ये स्पेशल मीटिंग बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) की नो फोटो पॉलिसी के लिए रखी गई. इस दौरान रणबीर और आलिया ने पैपराजी से उनकी बेटी की फोटो न क्लिक करने की अपील की है. लेकिन इस बीच आलिया ने एक यूनिक अंदाज में पैपराजी से बेटी राहा की फोटो को न खींचने के लिए अनुरोध किया है. 


इस अंदाज में आलिया भट्ट ने पैपराजी से किया अनुरोध


पैपराजी ( मीडिया फोटोग्राफर) के साथ हुई इस मीटिंग में आलिया भट्ट ने पैप से कहा है कि- 'हम जानते हैं कि ये आप लोगों का काम हैं. हम सभी को आपकी उतनी जरूरत है जितनी आपको हमारी है.' इस दौरान हिदुंस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि आलिया ने पैप से मजाकिया अंदाय में ये भी कहा कि 'चाहें कुछ भी हो राहा का चेहरा सामने नहीं आना चाहिए, फिर चाहें आपकी उसकी जगह वड़ा पाव और भजिया क्यों न लगाएं, लेकिन मेरी आपसे ये ही विनती है कि अगर गलती से कभी-भी राहा चेहरा आपके फोटो फ्रेम आ भी जाए तो प्लीज उसके फेस और फोटो को रिवील न करें. पेरेंट्स के तौर पर ये हमारी आपसी खास अपील है.' 










दो साल तक नहीं दिखेगा राहा का चेहरा


इतना ही नहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पैपराजी के साथ हुई इस मीटिंग भी ये बताया है कि- 'ऐसा नहीं है कि हम राहा (Raha Kapoor) को दुनिया से छिपा के रखना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल वो बहुत छोटी है. ऐसे में करीब दो साल तक का समय बीत जाने दे उसके बाद हम राहा को खुद दुनिया से रूबरू कराएंगे. माता-पिता के तौर पर ये हमारी उसके लिए चिंता है.' बताया जा रहा है कि पैप के साथ इस मीटिंग में रणबीर ने फोन पर सभी पैपराजी को राहा कपूर की फोटो भी दिखाई, साथ उसे कैप्चर करने के लिए सबको मना किया. 


यह भी पढ़ें- Most Famous YouTubers In India: कैरी मिनाटी से लेकर भुवन बाम तक, किसी की लाखों तो किसी की करोड़ों में है कमाई, जानिए यूट्यूबर्स की इनकम