(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बेटी राहा के जन्म के फौरान बाद Alia Bhatt ने क्यों साइन की थी ‘जिगरा’? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं उस वक्त शेरनी मोड...'
Jigra: आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन सबके बीच अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के फौरन बाद इस फिल्म को क्यों हां कहा था.
Alia Bhatt On Jigra: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है. जिगरा का ऑफइशियल ट्रेलर सितंबर में लॉन्च किया गया था, और तब से हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की चर्चा बढ़ती जा रही है और फैंस अब इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
वहीं अब आलिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म देने के तुरंत बाद . ‘जिगरा’ को 'हां' क्यों कहा था?
बेटी के जन्म के फौरन बाद आलिया ने क्यों साइन की ‘जिगरा’
‘जिगरा’ में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने लीड रोल प्ले किया हैं. फिल्म में दोनों भाई-बहन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के बीच, आलिया ‘जिगरा’ के मेकर करण जौहर और अपने ‘आरआरआर’ को-एक्टर जूनियर एनटीआर ( जो अपनी फिल्म, देवारा: पार्ट वन का भी प्रचार कर रहे हैं) के साथ बातचीत के लिए बैठी थीं. इस दौरान आलिया ने अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म देने के ठीक बाद ‘जिगरा’ में काम करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की. आलिया भट्ट ने कहा कि वह अपने पहले बच्चे राहा को जन्म देने के तुरंत बाद अपने शेरनी मूड में थीं. उन्होंने स्वीकार किया कि जब जिगरा की स्क्रिप्ट उनके पास आई तो वह 'सबसे प्रोटेक्टिव मोड' में थीं.
आलिया ने कहा, "जब मैंने जिगरा साइन की तो मुझे लगता है कि मैं अपने शेरनी मोड में थी. मैं अपने सबसे प्रोटेक्टिव मोड में थी- जैसे, 'कोई भी उसके पास नहीं आता मोड. वह एनर्जी थी. यही कारण है कि मैं हमेशा कहती हूं कि डेस्टिनी, लक, लाइफ एक निश्चित तरीके से चलने वाली चीजों में खेलने के लिए बहुत कुछ है. जिगरा के भाग्य को भूल जाओ, फैक्ट ये है कि यह मेरे पास भी आई थी... वाह, ये क्या टाइम है कि मैं इस तरह से महसूस कर रही हूं और इसमें वे सभी चीजें शामिल थीं."
View this post on Instagram
‘जिगरा’ में आलिया बनी हैं वेदांग रैना की बहन
फिल्म में अपने किरदार 'सत्या' के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनका किरदार बिल्कुल उन्हीं भावनाओं की मांग करता है, जिनसे वह रियल लाइफ में उस समय गुजर रही थीं. बता दें, आलिया भट्ट जिगरा में एक बड़ी बहन की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने ऑनस्क्रीन भाई 'अंकुर', वेदांग रैना द्वारा निभाए गए किरदार को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने ‘एनिमल’ क्यों की थी साइन? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह