मम्मा या पापा पहली बार क्या बोली थी आलिया-रणबीर की बेटी राहा? मां ने किया खुलासा
Raha Kapoor First Word: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर अब हर जगह चटर-पटर बोलती नजर आती है. अब आलिया ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने पहला शब्द क्या बोला था.

Raha Kapoor First Word: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साल 2022 में क्यूट सी बेटी के पेरेंट्स बने थे. आलिया और रणबीर की बेटी राहा अब दो साल की होने वाली है और जब भी स्पॉट होती है तो मस्ती करती हुई ही नजर आती है. आलिया कई बार अपने प्रेग्नेंसी और पेरेंटिग के बारे में बात कर चुकी हैं. अब हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि राहा से सबसे पहले मम्मा या पापा में से क्या कहा था.
राहा कपूर हाल ही में अपनी मां आलिया और पापा रणबीर कपूर के साथ घूमने गई हैं. उनकी एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें दादी नीतू कपूर को देखकर राहा खुश हो जाती हैं और कुछ-कुछ बोलने लगती हैं. राहा का ये क्यूट अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
पहला शब्द क्या बोला था
आलिया भट्ट ने एल्यॉर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि घर पर लड़ाई होती थी कि राहा पहला शब्द क्या कहेगी मम्मा या पापा. आलिया ने बताया कि राहा ने पहला शब्द मम्मा कहा था. जब ऐसा हुआ तब वो दोनों खेल रही थीं. मम्मा सुनते ही आलिया ने अपना फोन लिया और दोबारा राहा से मम्मा बोलने के लिए कहा. उसके बाद राहा ने एकदम साफ मम्मा कहा था. उस पल को प्राइड के और खूब एंजॉय किया. मेरे पास वीडियो है राहा के बोलते हुए अगर किसी को प्रूफ चाहिए तो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. दशहरे के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा को शारवरी वाघ के साथ एल्फा में नजर आने वाली हैं. आलिया और रणबीर एक बार फिर साथ में फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: फ्लॉप एक्टर फिर भी 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी? Zayed Khan ने बताया अपने अमीर होने का राज, दिए मनी मैनेजमेंट टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

