अपनी शादी की साड़ी पहनकर क्यों नेशनल अवॉर्ड लेने गई थीं Alia Bhatt? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- ‘जो एक बार स्पेशल होता है वो बार-बार..’
Alia Bhatt: आलिया भट्ट को बीते दिन नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस अपनी शादी की साड़ी रिपीट करती नजर आई थीं. वहीं एक्ट्रेस ने अब इसकी वजह का खुलासा किया है.
![अपनी शादी की साड़ी पहनकर क्यों नेशनल अवॉर्ड लेने गई थीं Alia Bhatt? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- ‘जो एक बार स्पेशल होता है वो बार-बार..’ Alia Bhatt Revealed reason of repeating her wedding saree at 69th National Award function she win best actress award Ranbir kapoor अपनी शादी की साड़ी पहनकर क्यों नेशनल अवॉर्ड लेने गई थीं Alia Bhatt? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- ‘जो एक बार स्पेशल होता है वो बार-बार..’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/775a9e34a8e4d3f67e175fd48803fbda1697603626909209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt On Repeating Saree In National Award: आलिया भट्ट इन दिनों खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं. इसकी वजह ये है कि उन्हें अपनी लाइफ का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिला है. दरअसल बीते दिन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आलिया भट्ट को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (2022) में उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया.
अपने बिग डे पर एक्ट्रेस अपने सबसे बड़े चीयरलीडर यानी पति रणबीर कपूर के साथ समारोह में शामिल हुईं थीं. हालांकि इस दौरान सभी की निगाहें आलिया के आउटफिट पर टिकी रहीं क्योंकि उन्होंने नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए अपनी शादी की साड़ी को रिपीट किया था. वहीं अब, आलिया ने अपनी शादी के जोड़े को राष्ट्रीय पुरस्कार लेने के दौरान रिपीट करने का कारण बताया है.
आलिया ने नेशनल अवॉर्ड फंक्शन में शादी की साड़ी रिपीट करने की वजह बताई
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक आईजी स्टोरी पोस्ट की है. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड फंक्शन से अपने लुक की एक झलक शेयर की है. तस्वीर में वे वहीं सब्यसाची की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं जो उन्होंने अपनी शादी में पहनी थी. एक्ट्रेस ने इसे कुंदन चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था. तस्वीर के साथ, आलिया ने अवॉर्ड में शादी की साड़ी रिपीट करने की वजह का खुलासा करते हुए लिखा, "एक स्पेशल डे स्पेशल आउटफिट की मांग करता है. और कभी-कभी, वह आउटफिट पहले से ही मौजूद होता है. जो एक बार स्पेशल होता है वह बार-बार स्पेशल हो सकता है.रीवियर, रीयूज, रिपीट"
View this post on Instagram
आलिया की इस सोच की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
आलिया ने नेशनल अवॉर्ड के दौरान पति संग तस्वीर की शेयर
आलिया भट्ट ने अपने नेशनल अवॉर्ड फंक्शन की झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अवॉर्ड के लिए अपने पति रणबीर के साथ पोज देते समय वह बेहद खुश नजर आ रही थीं. वह अपनी तैयार होने वाली तस्वीरें भी दिखाती नजर आईं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "एक तस्वीर, एक पल, जीवन भर के लिए एक याद."
View this post on Instagram
आलिया को अवॉर्ड मिलने पर खुशी से फूले नही समाए रणबीर कपूर
आलिया के साथ ही उनके पति रणबीर कपूर भी अपनी लविंग वाइफ की इस उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कईं ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें रणबीर कपूर के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही हैं. वहीं जिस वक्त आलिया को राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा था उस पल को भी रणबीर अपने फोन में कैद करते नजर आए थे.
वहीं सास नीतू सिंह ने भी आलिया को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा वे काफी प्राउड फील कर रही हैं. नीतू ने भी आलिया को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के दौरान की एक वीडियो शेयर की है, साथ ही लिखा, “ मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है... भगवान तुम्हें यूं ही आशीर्वाद दें.”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)