Alia Bhatt On Wearing Saree In Her Marriage: आलिया भट्ट बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. आलिया ने तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अपने प्रोफेशनल करियर में काफी सक्सेसफुल आलिया भट्ट पर्सनल लाइफ में भी काफी खुश हैं. एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर से शादी की है और वे प्यारी सी बेटी की मां भी बन चुकी हैं.


आलिया हमेशा से अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं अपनी शादी में एक्ट्रेस ने दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह भारी लहंगा पहनने की बजाय साड़ी पहनकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी. आलिया ने अब इस बारे में खुलासा किया है कि उन्होंने आखिर अपने बिग डे के लिए साड़ी ही क्यों सिलेक्ट की थी.


आलिया भट्ट ने अपनी शादी में क्यों पहनी थी साड़ी?
आलिया भट्ट ने पिछले साल अपने मुंबई स्थित घर पर एक इंटीमेट फंक्शन में रणबीर कपूर से शादी की थी. वहीं हाल ही में  उन्होंने वोग को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने अपनी शादी में साड़ी ही क्यों पहनी. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे साड़ी पसंद है. यह दुनिया का सबसे कंफर्टेबल आउटफिट है, यही वजह है कि मैंने अपनी शादी में लहंगा नहीं, बल्कि इसे पहना.''


आलिया भट्ट ने अपनी शादी में पहनी थी आइवरी साड़ी
आलिया ने अपने डी-डे के लिए सब्यसाची की आइवरी साड़ी के साथ दुपट्टा पेयर किया था. गोल्डन डिटेल्स वाली आइवरी साड़ी में आलिया  बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने हैवी कुंदन ज्वैलरी पहनी थी लेकिन मेकअप को सिंपल रखा था. उन्होंने दुल्हन के लिए बहुत डिटेल्ज मेंहदी डिजाइन के ट्रेडिशन को छोड़ सिंपल पैटर्न फॉलो किया था.


 






एक महिला अलग-अलग कपड़े पहन सकती है
जब कपड़ों के सिलेक्शन की बात आती है तो एक महिला होने के बेनिफिट के बारे में और बात करते हुए आलिया कहा, “आपको अपने उस साइड को सेलिब्रेट करना चाहिए जो आपको लगता है कि उस मोमेंट में लीडिंग है - चाहे वह साड़ी हो, एक सुपर आसान स्ट्रीट-स्टाइल वाइब हो या एक ओवर-द-टॉप गाउन. मेरा मानना ​​है कि एक महिला होने की खूबसूरती यह है कि आप हर समय अलग-अलग तरह के कपड़े पहन सकती हैं. मैं पैंटसूट पहन सकती हूं. मैं गाउन पहन सकती हूं. इसका सबसे मजबूत पहलू यह है कि हमारी अलमारी बहुत डायनेमिक है. मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है और इसे सेलिब्रेट करना चाहिए.”


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने किंग खान की बढ़ाई सुरक्षा, एक्टर को दी गई Y+ सिक्योरिटी