शादी के दौरान मंडप में बैठे Ranbir Kapoor ने पंडित जी से कही थी ऐसी बात, Alia Bhatt ने अब किया खुलासा
Alia Ranbir On Wedding Day: हाल ही में आलिया भट्ट शो कॉफी विद करण 7 में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी लव और मैरिड लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. इस बीच रणबीर के बारे में भी उन्होंने एक बात बताई.
![शादी के दौरान मंडप में बैठे Ranbir Kapoor ने पंडित जी से कही थी ऐसी बात, Alia Bhatt ने अब किया खुलासा alia bhatt reveals ranbir kapoor was involed in wedding rituals and asking questions to pandit शादी के दौरान मंडप में बैठे Ranbir Kapoor ने पंडित जी से कही थी ऐसी बात, Alia Bhatt ने अब किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/98d1fef2b68eae302c569e8cfdc973d81657362492_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Asking Questions To Pandit On His Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाते हैं. दोनों ने इसी साल अप्रैल में एक दूसरे का हाथ थामा है. शादी के तुरंत बाद ही दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए. ऐसे में इनकी मैरिड लाइफ बारे में जानने का मौका फैंस को कम ही मिला है. वहीं बीते दिनों आलिया भट्ट करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए.
जी हां, करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आलिया भट्ट ने अपनी लव स्टोरी की शुरूआत से लेकर अपने प्रपोजल डेस्टिनेशन तक कई बातें शेयर कीं. इन सीक्रेट्स के बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी. इन सब के बीच आलिया ने बताया कि रणबीर कपूर काफी ट्रेडिशनल और धार्मिक हैं. शादी के वक्त भी रणबीर पंडित जी की सभी बातें ध्यान से सुन रहे थे. आलिया के मुताबिक, वह शादी की रस्मों के खत्म होने के इंतजार में थीं, क्योंकि सनसेट हो रहा था और उन्हें फोटोशूट कराना था. वहीं रणबीर ने इस बीच पंडित जी से कहा कि 'इनको थोड़ा समझाइए'. आलिया की इन बातों के गवाह खुद करण जौहर भी हैं, जो शादी की रस्मों के समय वहीं मौजूद थे.
आलिया की ब्राइडल एंट्री पर भावुक हो गए थे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर हमेशा अपने कूल डैशिंग अंदाज में देखे जाते हैं. हालांकि स्वभाव से कैसे हैं, यह इस शो में ही पता चल सका है. अपने शो पर खुलासा करते हुए करण ने कहा कि, जब आलिया दुल्हन के रूप में एंट्री ले रही थीं, तब रणबीर उन्हें देखकर इमोशनल हो गए थे. बताते चलें कि, रणबीर आलिया पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. रणबीर ने आलिया को शादी के लिए मसाई मारा में प्रपोज किया था. दोनों 14 अप्रैल को परिवार और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी के बंधन में बंधे थे.
यह भी पढ़ें- Watch: कुछ ही पलों में एक हो जाएंगे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, सात फेरों से पहले रोमांटिक अंदाज में दिखे दोनों
khatron ke khiladi 12: प्रतीक सहजपाल अपनी जर्नी को यादकर हुए भावुक, लिखी दिल छू लेने वाली बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)