एसएस राजामौली ने आलिया भट्ट को फिल्मों को लेकर दी थी ये सलाह, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Alia Bhatt Get Advice: आलिया भट्ट ने एसएस राजामौली के साथ फिल्म आरआरआर में काम किया है. आलिया ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें राजामौली ने क्या सलाह दी थी.
Alia Bhatt On SS Rajamouli: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आलिया की हर फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती है. अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से आलिया हर फिल्ममेकर की पहली पसंद हैं. आलिया बॉलीवुड के साथ साउथ और हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. आलिया ने साउथ में एसएस राजामौली के साथ काम किया था. उन्होंने आरआरआर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. आलिया का राजामौली के साथ काम का अनुभव बहुत शानदार है. आलिया ने हाल ही में खुलासा किया है कि एसएस राजामौली ने उन्हें फिल्मों को लेकर क्या सलाह दी थी.
फोर्ब्स 30/50 समिट में आलिया ने कई मुद्दों पर बात की. आलिया ने साउथ में फिल्म आरआरआर से डेब्यू किया था. वो फिल्म में राम चरण के अपोजिट नजर आईं थीं. आलिया ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर राजामौली से फिल्में चुनने को लेकर सलाह मांगी थी. आलिया ने कहा- मैंने एसएस राजामौली से पूछा किस तरह की फिल्में मुझे चुननी चाहिए क्योंकि मैं हमेशा कंफ्यूज रहती हूं.
राजामौली ने दी ये सलाह
राजामौली ने जवाब दिया- तुम जो भी फिल्म चुनो उसे बस प्यार के साथ करना क्योंकि अगर फिल्म अच्छी नहीं होगी तो ऑडियन्स को तुम्हारी आंखों में प्यार दिखेगा और वो तुमसे कनेक्ट कर पाएंगे. क्योंकि इस दुनिया में प्यार से ऊपर कुछ नहीं है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी. अब वो जल्द ही वेदांग रैना और आदित्य नंदा के साथ जिगरा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को वसन बाला डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली के साथ एक बार फिर काम करने वाली हैं. वो रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ लव एंड वॉर में नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट के लिए तीनों से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.