Alia Bhatt Reveals why fans worship South Superstars like God: एक वक्त था जब बॉलीवुड की तूती बोलती थी और साउथ सिनेमा को बॉलीवुड की टक्कर का नहीं समझा जाता था. लेकिन आज समय बदल चुका है. आज टॉलीवुड (Tollywood) और बॉलीवुड (Bollywood) में ज्यादा फर्क नहीं रह गया है. तभी तो बॉलीवुड के सितारे अब साउथ का रुख करने लगे हैं. भले ही दूरियां कम सिमटती जा रही हैं लेकिन हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय सिनेमा (South Cinema) में आज भी काफी अंतर है. एक बड़ा अंतर जो साफ साफ नजर आता है वो है फैंस का अपने अपने सितारों को पसंद करने का स्टाइल.
बॉलीवुड हीरो के लाखों करोड़ों में फैंस हैं. शाहरुख खान (Shahrukh khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक लोग इनके दीवाने हैं और एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. लेकिन जिस तरह का प्यार साउथ के लोग अपने अभिनेताओं को लिए जताते हैं वो देखने लायक है. अल्लू अर्जुन (allu Arjun), रामचरण (Ram charan), जूनियर एनटीआर (JR. NTR), महेश बाबू (Mahesh Babu), रजनीकांत (Rajnikanth), चिरंजीवी (Chiranjeevi)...साउथ के ये वो बड़े नाम हैं जिन्हें सालों से लोग प्यार करते आ रहे हैं और भगवान की तरह पूजते हैं. लेकिन आखिर ऐसा है क्यों...इसका जवाब हाल ही में आलिया भट् (Alia Bhatt) ने दिया जो जल्द ही साउथ मूवी आरआरआर (RRR) में डेब्यू करने जा रही हैं.
आलिया भट्ट ने दिया इस खास सवाल का जवाब
हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंची थीं. वो साउथ के निर्देशक राजामौली की RRR के प्रमोशन के लिए रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ इस शो पर आईं जहां उन्होंने इस सवाल का बखूब जवाब दिया. आलिया भट्ट ने बताया कि साउथ के इन अभिनेताओं की जबरदस्त फैन फोलोइंग और लोग वाकई उन्हें भगवान की तरह ही पूजते हैं. इसका एक कारण यही है कि ये सितारे अपने फैंस को परिवार का ही हिस्सा समझते हैं. और उनसे जब भी मिलते हैं तो फैंस की तरह नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों की तरह मिलते हैं. वो उन पर अपना हक जमाते हैं और फैंस को वो अधिकार देते भी हैं.
फिर टली RRR की रिलीज डेट
आलिया भट्ट की RRR इसी हफ्ते रिलीज होनी थी लेकिन ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर रिलीज डेट टाल दी गई है. फिलहाल नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.