Alia Bhatt Rocked Breezy-Boho Ensemble: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की सफलता से काफी खुश हैं. अक्सर दोनों पैपराजी को कहीं न कहीं दिख ही जाते हैं. 15 सितंबर 2022 को यानि गुरुवार को ये क्यूट कपल मुंबई के कलिना एयरपोर्ट (Kalina Airport) पर स्पॉट किए गए. दोनों एथनिक वेयर में काफी सुंदर लग रहे थे. आलिया और रणबीर ने पैपराजी को पोज भी दिया. 


आलिया के एथनिक लुक के साथ प्रेग्नेंसी ग्लो 
आलिया (Alia) ने ब्रिजी बोहो को-ऑर्ड (breezy-boho co-ord) का बेहद प्यारा प्रिंटेड सूट पहना था. तो वहीं रणबीर ने सफेद रंग का कुर्ता और नीली रंग की जैकेट पहनी थी. बालों में हेयरबैंड और आंखों पर काला चश्मा लगाए रणबीर काफी हैंडसम लग रहे थे. आलिया के एथनिक वेयर में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो चांर चांद लगा रहा था. आलिया और रणबीर की तस्वीर को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की.


32 हजार का एथनिक आउटफिट 
एक्ट्रेस का फुल स्लीव्स फ्लारी कुर्ता और प्लाजो आरामदेह होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश लग रहा था. आलिया ने अपने नो मेकअप लुक के साथ सिल्वर झुमके कैरी किए और गोल्डन रंग की ब्लॉक हील्स पहनी. आलिया के इस एथनिक आउटफिट की कीमत है 32 हजार. तो वहीं उनकी हील्स करीब 4 हजार की हैं. 






फैंस को भाया शाहरुख का कैमियो 
बता दें रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को देशभर में हिंदी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में रिलीज किया गया. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. दर्शकों ने फिल्म के वीएफएक्स की काफी सराहना की है. फिल्म में रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री के साथ शाहरुख खान का कैमियो रोल भी फैंस को भा गया. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है. 


खत्म हुआ बॉक्स ऑफिस का सूखा 
 410 करोड़ रुपये के मेगाबजट में बनी इस फिल्‍म ने 7 दिनों में 170 करोड़ की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन से ब्रह्मास्त्र ने सूखे बॉक्स ऑफिस पर फिर से जान फूंक दी है. थिएटर्स में एक बार फिर से रौनक आ गई है. 


ये भी पढ़ें- 


बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद


जब सोमी अली ने किया था Salman Khan को शादी के लिए प्रपोज, इस जवाब ने तोड़ दिया था उनका दिल!