हाल ही में सोनी राजदान ने एक ट्वीट किया था जिसमें वो आम चुनावों के चलते लोगों से वोट डालने की अपील करती नजर आ रही थी. इस ट्वीट में सोनी राजदान कहती नजर आ रही हैं, 'मैं आप लोगों से ये अपील करना चाहती हूं कि नफरत के विरोध में वोट करें. इसका नागरिकता से नहीं बल्कि मानवता से लेना देना है. हम सब पहले इनसान हैं और फिर किसी देश के नागरिक. लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता विचारधार है और मैं इसके साथ खड़ी हूं.'
इससे पहले रंगोली ने कहा था कि ये गैरभारतीय जो इस धरती पर रहते हैं, यहां के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसी के लोगों गाली दे रहे हैं. ये लोग इंटोलेरेंस के बारे में बात कर रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं. हमें उनके एजेंडा के बारे में सोचना चाहिए.
इसके बाद सोनी राजदान ने एक और ट्वीट किया जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि महेश भट्ट ने कंगना को ब्रेक दिया था और आज वो उनकी बेटी के बारे में इस प्रकार की बात करती हैं. महेश भट्ट ने उसे ब्रेक दिया था, वो लगातार बेटी और पत्नी पर रोज अटैक करती रहती हैं. अब इतनी नफरत भरी बातों के बाद क्या बाकी रह गया. इसके पीछे क्या अजेंडा है?