रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फ़िल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो एक लव स्टोरी के साथ-साथ परिवारिक नाटक की झलक दिखाता है. इस ट्रेलर में फ़िल्मी बातचीत, खूबसूरत साड़ी में आलिया भट्ट,और रणवीर सिंह के मजेदार वन-लाइनर्स तो देखने मिला, जो एक परिवारिक नाटक का माहौल तैयार करता है.
वहीं इसमें 'ढिंढोरा' और 'झुमका' जैसे गीतों के छोटे-छोटे टुकड़े भी शामिल हैं. ट्रेलर में एक सीन है जहां जया बच्चन आलिया और रणवीर को अलग रखने की कोशिश करती हैं तब आलिया भट्ट 'Khela Hobe' शब्द का इस्तेमाल करती हैं. ट्रेलर में आलिया को एक पत्रकार के रूप में दिखाया गया है जो रणवीर के किरदार…रॉकी से प्यार करती हैं, जो कम पढ़ा लिखा है.
क्या है कहानी
कहानी रॉकी और रानी के परिवारों के बीच संघर्ष पर केंद्रित होती है, जो संस्कृति और वर्ग में अंतर रखते हैं. संघर्ष को सुलझाने के लिए,आलिया और रणवीर एक-दूसरे के परिवार के साथ समय बिताने का फैसला करते हैं. ट्रेलर में रणवीर का कॉमिक अंदाज़ में दिखाया गया है और फ़िल्म में आलिया की महत्वपूर्ण भूमिका को भी प्रदर्शित किया गया है.
ट्रेलर प्रकाशित होने से पहले, निर्माताओं ने फ़िल्म का पहला गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज़ किया था. ये गाना अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है और यश जोहर को समर्पित है. इस गाने में दोनों की कैमिस्ट्री काफी शानदार नज़र आई है, दर्शकों को भी गाना काफी पसंद आया है. ये काफी वायरल भी रहा है.
'Khela Hobe' से क्या है अर्थ?
फ़िल्म के ट्रेलर में 'Khela Hobe' शब्द का शामिल होना राजनीतिक स्वाद जोड़ता है, जिससे राजनीतिक और फ़िल्म प्रेमियों में उत्साह पैदा होता है. इस क्रॉसओवर के साथ यह नारा अब अपने मूल उद्देश्य को पार करके लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गया है. राजनीति और सिनेमा के बीच की दूरी को कम करता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'खेला होबे' ने जैसे ममता बनर्जी को जीत दिलाई थी क्या वैसे ही ये डायलॉग और फिल्म भी लोगों का दिल जीत कर बॉक्स ऑफिस पर सफल रहती है या नहीं!!
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer: ट्रेलर में रणवीर-आलिया की केमिस्ट्री के दीवाने हुए फैंस, रिलीज होते ही ट्विटर पर करने लगा ट्रेंड