बिल्डिंग के अंदर तक पीछा करने पर Alia Bhatt ने लगाई पैपराजी को डांट, बोलीं- ये प्राइवेट स्पेस है
Alia Bhatt News: आलिया भट्ट को अक्सर स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस पैपराजी संग अच्छे से बिहेव करती हैं. हालांकि, एक बार उन्होंने पैपराजी को डांट दिया था.
![बिल्डिंग के अंदर तक पीछा करने पर Alia Bhatt ने लगाई पैपराजी को डांट, बोलीं- ये प्राइवेट स्पेस है Alia Bhatt scolds paparazzi for entering into building बिल्डिंग के अंदर तक पीछा करने पर Alia Bhatt ने लगाई पैपराजी को डांट, बोलीं- ये प्राइवेट स्पेस है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/c58c35b1f84067c5be14df6eeb339f311725701028751587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt News: एक्ट्रेस आलिया भट्ट को पैपराजी की तरफ काफी फ्रेंडली बिहेवियर है. वो पैपराजी को अच्छे से पोज देती हैं और उनसे अच्छे से बात करती हैं. लेकिन अब आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें आलिया भट्ट को पैपराजी पर काफी गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है. आलिया पैपराजी पर चिल्लाती नजर आ रही हैं. उनका पैपराजी को डांट लगाते हुए का ये वीडियो सुर्खियों में हैं.
आलिया ने लगाई पैपराजी को डांट
वीडियो में देखा गया कि आलिया एक बिल्डिंग में जा रही हैं और वो फोटोज के लिए रुकी नहीं. उसी वक्त फोटोग्राफर्स ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया और पोज देने के लिए रुकने के लिए कहा. लेकिन आलिया की टीम ने पैपराजी को रुकने के लिए कहा. पर पैपराजी बिल्डिंग में अंदर घुस गए. ये देख आलिया गुस्से में आ गई थीं. आलिया ने गुस्से में कहा- क्या कर रहे हो, ये प्राइवेट स्पेस है.
View this post on Instagram
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी आलिया अपना आपा खो चुकी हैं. 2023 में आलिया ने कुछ पैपराजी को प्राइवेट स्पेस में घुसने के लिए लताड़ा था. दरअसल, पैपराजी ने कुछ फोटोज क्लिक की थी, जब एक्ट्रेस घर के अंदर थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गुस्सा निकाला था और लंबा चौड़ा पोस्ट किया था.
आलिया ने लिखा था- मैं घर के अंदर थी और अपने लिविंग रूम में बैठी थी तभी मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है. तो मैंने देखा कि दो आदमी मेरे घर के पास वाली बिल्डिंग पर खड़े हैं और कैमरे की लाइट मुझ पर थी. किस दुनिया में ये ओके है और क्या ये ठीक है? एक लाइन होती है जिसे क्रॉस नहीं किया जा सकता है.
वर्क फ्रंट पर आलिया को अब फिल्म जिगरा में देखा जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)