Alia Bhatt Shared Baby Pics: आलिया भट्ट जब से बेटी राहा की मां बनी हैं तब से उनके फैंस उनकी लाडली का चेहरा देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि आलिया और रणबीर पहले ही पैप्स से उनकी नन्ही परी की तस्वीरें ना लेने की अपील कर चुके हैं ऐसे में अभी तक इस स्टार कपल की बेटी का चेहरा रिवील नहीं हुआ है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक बच्चे की तस्वीर शेयर की है जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और पूछ रहे हैं क्या ये बेबी राहा है?


आलिया ने इंस्टा पर बेबी की तस्वीर की शेयर
आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें एक क्यूट बेबी पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों से एक्ट्रेस ने एक बेबी ब्रांड को प्रमोट किया है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, नन्हे Planeteers के लिए प्रेजेंट हैं नेचर इंस्पायर्ड क्लोद्स! हमारा एड-ए-मम्मा बेबीवियर सबसे मुलायम कपड़ों से बना है, पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री है और आपके नन्हे-मुन्ने के लिए सेफ है. edamamma.com पर अब वनसीज़, ड्रेसेज़, टीज़ और बहुत कुछ ख़रीदें. इन प्यारी लिटिल बींस के लिए इसे एक हैप्पी शूट में बदलने में हमारी मदद करने के लिए सभी पैरेंट्स का स्पेशल थैंक्यू.”





फैंस पूछ रहे ये राहा है क्या
हालांकि आलिया के इंस्टा पर बच्ची की तस्वीरें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में आलिया से पूछ रहे हैं कि क्या ये उनकी बेटी है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में पूछा, “ये आपकी बेटी राहा है क्या.” वहीं एक और ने लिखा है, “ सबने सोचा ये राहा है... आपको डिस्क्लेमर देना चाहिए था.” एक और ने पूछा, “ ये आपकी बेटी है क्या.”






आलिया भट्ट नवंबर में बनी थीं बेटी की मां
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पिछले साल नवंबर महीने में बेटी की मां बनी थीं जिनका नाम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने राहा रखा है. हालांकि, अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आई थीं. अब वह करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखेंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ रणवीर सिंह स्क्रीन शेयर करेंगे.


ये भी पढ़ें:-फीमेल फैन ने की Aditya Roy Kapur को जबरदस्ती किस करने की कोशिश, भड़के यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी