Brahmastra Excitement: थिएटर में ब्रह्मास्त्र देख कर खुशी से झूमे दर्शक, आलिया भट्ट ने शेयर किया वीडियो
Alia Bhatt Celebrates: फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता देख आलिया काफी खुश हैं. आलिया ने अपनी इस खुशी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के रिस्पॉन्स का वीडियो और पोस्ट शेयर कर जाहिर किया.
Alia Bhatt Celebrates As Audience Hoots : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र, 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में रियल लाइफ कपल आलिया और रणबीर ने पहली बार एक साथ काम किया है. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म की ऐसी सफलता को देख आलिया काफी खुश हैं. आलिया ने अपनी इस खुशी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के रिस्पॉन्स का वीडियो व पोस्ट शेयर कर जाहिर किया.
आलिया ने हैदराबाद के सुदर्शन थिएटर में ब्रह्मास्त्र की स्क्रीनिंग से एक फैन पेज पर पोस्ट किया गया एक वीडियो शेयर किया. वीडियो 'डांस का भूत' का तेलुगु वर्जन है. गाने में रणबीर कपूर की एंट्री होते ही दर्शक जोर से चिल्लाने लग जाते हैं. आलिया ने इस वीडियो को शेयर कर फायर इमोजी बनाया. इस फैन पेज ने रणबीर और आलिया के केसरिया सांग का वीडियो भी शेयर किया है.
आलिया ने फैन पेज के और भी वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दर्शक फिल्म देखकर खुशी से चिल्ला रहे हैं. इस फैन पेज ने रणबीर कपूर का एक फाइटिंग सीन भी शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है, इस सीन को देखकर पूरा थिएटर ‘पागल‘ हो गया था. एक अन्य वीडियो में लोग फिल्म देखकर ताली बजाते हुए दिख रहे हैं.
दो दिनों में ब्रह्मास्त्र ने किया 160 करोड़ का बिजनेस
अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा तीन फ्रैंचाइजी वाली फिल्म का पहला पार्ट है. जिसे 9 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया है. फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन हैं. शाहरुख खान कैमियों रोल में हैं. दो दिनों में फिल्म ने 160 करोड़ का बिजनेस किया है.
ये भी पढ़ें-
गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं सलमान खान! मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर ने किया बड़ा खुलासा
तीसरी बार शादी करना चाहती हैं श्वेता तिवारी? अपने रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा