Alia Bhatt ने शेयर कीं 'कल रात' की तस्वीरें, इस कदर इतराती दिखीं रणबीर कपूर की पत्नी
Alia Bhatt Formal Look: आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फॉर्मल अवतार में नजर आ रही हैं.
![Alia Bhatt ने शेयर कीं 'कल रात' की तस्वीरें, इस कदर इतराती दिखीं रणबीर कपूर की पत्नी alia bhatt shares her formal look pantsuit pictures from an event Alia Bhatt ने शेयर कीं 'कल रात' की तस्वीरें, इस कदर इतराती दिखीं रणबीर कपूर की पत्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/d34056ac265645e3a3f2f735d9125fb61688794232263779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Formal Look: फिल्म इंडस्ट्री में आलिया भट्ट अपने यूनिक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. साड़ी से लेकर बिकिनी तक हर तरह के कपड़ों में वह खुद को बहुत अच्छे से संभालती हैं. वह अपने फैशन च्वाइस से मैजिक क्रिएट करने में यकीन रखती हैं. आलिया ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनका अलग ही अंदाज दिख रहा था.
आलिया भट्ट की फॉर्मल लुक की तस्वीरें हुईं वायरल
आलिया इन तस्वीरों में एक इवेंट के लिए तैयार होती दिख रही हैं. रेडी होने के बाद उनका फॉर्मल लुक काफी वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों में उन्होंने स्लीक डार्क ब्लू पैंटसूट पहना है. इसे मशहूर फैशन डिजाइनर हेलेन एंथनी ने डिजाइन किया है. इन तस्वीरों के साथ आलिया ने लिखा- ''कल रात.'' इसके साथ उन्होंने वाइट हार्ट इमोजी भी शेयर की.
View this post on Instagram
फैशन ट्रेंड्स में आया बदलाव
पिछले कुछ सालों में फैशन ट्रेंड्स में बदलाव आया है. अब फॉर्मल कपड़ों को भी फैशनेबल माना जा रहा है. आलिया भट्ट सहित कई एक्ट्रेसेज आज कर फॉर्मल कपड़ों में नजर आ जाती हैं. फैंस को उनका ऐसा लुक काफी पसंद भी आता है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
हाल ही में, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर से आलिया के साड़ियों के कलेक्शन की चर्चा इंटरनेट पर हो रही है. यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्में आलिया के साथ रणवीर सिंह मेन लीड में हैं. इनके अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी भी फिल्म में दिखाई देंगे. इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. करण जौहर इस फिल्म से 7 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में लौट रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)