Alia Bhatt Crew Review: ननद करीना की फिल्म पर भाभी आलिया भट्ट ने दिया रिएक्शन, कृति ने भी थिएटर में व्यूवर्स से पूछा फिल्म का हाल
Alia Bhatt Crew Review : करीना कपूर की फिल्म क्रू सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज हुई है. इस फिल्म को देखने के बाद आलिया भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है.
![Alia Bhatt Crew Review: ननद करीना की फिल्म पर भाभी आलिया भट्ट ने दिया रिएक्शन, कृति ने भी थिएटर में व्यूवर्स से पूछा फिल्म का हाल alia bhatt shares her review after watching kareena crew film kriti sanon theater viewers review Alia Bhatt Crew Review: ननद करीना की फिल्म पर भाभी आलिया भट्ट ने दिया रिएक्शन, कृति ने भी थिएटर में व्यूवर्स से पूछा फिल्म का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/d06fe66b8de7acd61d0cd142fea50e9a1711878750206119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Crew Review : आलिया भट्ट की ननद करीना कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में बड़े पर्द पर रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म ठीक 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ तब्बू और कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आई हैं. हाल ही में 'क्रू' फिल्म को लेकर करीना कपूर की भाभी आलिया भट्ट ने भी रिव्यू दिया है.
आलिया को कैसी लगी क्रू फिल्म
आलिया भट्ट ने 'क्रू' फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू फैंस के साथ शेयर किया है. इस फिल्म को लेकर आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट में आलिया ने तीनों लीड एक्टर्स को टैग करते हुए उन्हें इस फिल्म को लेकर बधाई दी है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है - 'इस फिल्म से आप सबने बवाल काट दिया है. इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा इस फिल्म के लिए तीनों महिलाओं को मेरी तरफ से बधाई'.
कृति सेनन पहुंचीं थिएटर
'क्रू' फिल्म को लेकर जिस तरह फैंस एक्साइटेड हैं वैसा ही कुछ हाल फिल्म की कास्ट का भी है. कृति सेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने थिएटर पहुंच कर फिल्म खत्म होने के बाद फैंस से फिल्म का रिव्यू लिया. थिएटर में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि उन्हें फिल्म अच्छी लगी.
View this post on Instagram
बता दें 'क्रू' फिल्म के सेकेंड डे कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली है. अब तक दो दिनों में इस फिल्म ने करीब 20 करोड़ की कमाई की है. आज फिल्म का तीसरा दिन है. फिल्म में एयरलाइन इंडस्ट्री में आने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया है. फैंस को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)