Shamshera Poster: 'शमशेरा' से रणबीर कपूर का सामने आया दमदार लुक, पोस्टर शेयर करने के साथ ये क्या कह गईं आलिया भट्ट
Ranbir Kapoor Shamshera Movie: 'शमशेरा' से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है. एक्टर के दमदार लुक ने सोशल मीडिया हिला कर रख दिया है. आलिया भट्ट ने पोस्टर पर कुछ ऐसा कमेंट किया है.
Ranbir Kapoor Shamshera First Look Poster: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज में थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले फिल्म के हीरो रणबीर कपूर का शमशेरा से फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसने पूरा सोशल मीडिया हिला कर रख दिया है. रणबीर का ये लुक बेहद दमदार है. अभिनेता की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रणबीर का ये लुक शेयर किया है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के इस लुक को देखकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं. आलिया ने पोस्टर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'अब ये हॉट मॉर्निंग, मेरा मतलब है, गुड मॉर्निंग..' आज से पहले फिल्मी पर्दे पर आपने रणबीर का ऐसा लुक नहीं देखा होगा. माथे पर गहरा तेज, लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और हाथ में औजार थामे वो इस लुक में नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
जल्द रिलीज होगा शमशेरा का ट्रेलर:
आपको बता दें सस्पेंस, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का कुछ दिनों पहले टीजर भी रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आएंगे. ‘शमशेरा’ का ट्रेलर शुक्रवार यानी 24 जून को रिलीज किया जाएगा जैसी खबरें आ रही हैं. 22 जुलाई 2022 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स के साथ-साथ अभिनेता रणबीर कपूर के लिए भी फिल्म ‘शमशेरा’ खास मायने रखती है. 'संजू' के 4 साल बाद रणबीर कपूर फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
'शमशेरा' (Shamshera) के रिलीज होने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में जुट जाएंगे. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग नजर आएंगे. वहीं लव रंजन निर्देशित फिल्म की वो शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वो संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनीमल’ की शूटिंग पूरी करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Neetu Kapoor ने किया खुलासा, अपने बेटे-बहू रणबीर और आलिया की सलाह पर कर रही हैं ये काम