Alia Bhatt Babymoon Pic: आलिया भट्ट ने बेबीमून से शेयर की क्यूट सेल्फी, खिलखिलाती धूप के ले रही हैं मजे
Alia Bhatt Pic: आलिया भट्ट अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. वह प्रेग्नेंसी में भी अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.
![Alia Bhatt Babymoon Pic: आलिया भट्ट ने बेबीमून से शेयर की क्यूट सेल्फी, खिलखिलाती धूप के ले रही हैं मजे alia bhatt shares selfie from her babymoon says thank you to loved ones Alia Bhatt Babymoon Pic: आलिया भट्ट ने बेबीमून से शेयर की क्यूट सेल्फी, खिलखिलाती धूप के ले रही हैं मजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/ab6141e4c7edaa8d1fa422cbf7d99e1a1660028915959355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Pic: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ही इस पीरियड को काफी एंजॉय कर रहे हैं. आलिया प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. काम से थोड़ा सा समय निकालकर आलिया और रणबीर वेकेशन के लिए निकल गए हैं. दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स की माने तो आलिया-रणबीर बेबीमून के लिए इटली गए हैं. आलिया ने अपने बेबीमून से एक सेल्फी शेयर की है. आलिया की ये फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई है.
आलिया ने सेल्फी में धूप एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-इस धूप के लिए सदा आभारी हूं, इतने प्यार के लिए सभी को शुक्रिया. साथ में स्टार इमोजी पोस्ट की. आलिया की इस फोटो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने किया ये कमेंट
आलिया के पोस्ट पर जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वह सोनम कपूर के कमेंट का है. सोनम ने कमेंट किया- 'मैं भी अपने बेबीमून के लिए वहां गई थी. ये बेस्ट जगह है. मस्ती करो.' आलिया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है. वहीं कुछ फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.
एक हफ्ते रहेंगे इटली
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया एक हफ्ते तक इटली में वेकेशन मनाने वाले हैं. लंबे समय से काम में बिजी होने की वजह से आलिया-रणबीर एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे. क्वालिटी टाइम बिताने के लिए रणबीर-आलिया ने ये ट्रिप प्लान किया था. ताकि काम से दूर दोनों कुछ टाइम साथ में एंजॉय कर सकें. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 14 अगस्त को वापिस आ जाएंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Kajal के साथ रोमांस फरमाते हुए Khesari Lal yadav का दिल हुआ गार्डन-गार्डन, देखें वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)