Alia Bhatt Pregnant : प्रेग्नेंसी में इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहीं आलिया भट्ट, जानें कब लौटेंगी मुंबई?
Alia Heart Of Stone Movie : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वैसे तो अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई ही रहती हैं, लेकिन आज आलिया के सोशल मीडिया पर छाने की वजह बेहद खास है.
![Alia Bhatt Pregnant : प्रेग्नेंसी में इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहीं आलिया भट्ट, जानें कब लौटेंगी मुंबई? Alia Bhatt Shooting Hollywood Movie heart of Stone during Pregnancy Know When Alia Will Return Mumbai Alia Bhatt Pregnant : प्रेग्नेंसी में इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहीं आलिया भट्ट, जानें कब लौटेंगी मुंबई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/610f846dc63a4af79798975374385d32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Pregnant : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वैसे तो अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई ही रहती हैं, लेकिन आज आलिया के सोशल मीडिया पर छाने की वजह बेहद खास है. आज सुबह-सुबह आलिया ने अपने फैंस को एक ऐसी न्यूज़ दी जिसके बारे में कम से कम अभी तो किसी ने नहीं सोचा होगा, लेकिन आलिया ने जैसे ही वो न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की तो उनके लोग खुशी से फूले नहीं समाए.
दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रणबीर की एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने ये अनाउंस किया कि दोनों की जिंदगी में जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. इस तस्वीर में आलिया हॉस्पिटल के बेड पर लेटी नज़र आ रही हैं और रणबीर कपूर उनके सामने बैठे हुए हैं. दोनों सामने अल्ट्रासाउंड देखकर खुश हो रहे हैं. आलिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स तक कपल को बधाई देते नहीं थख रहे हैं, और अब बस इंतजार है तो नन्हे मेहमान का इस दुनिया में आने का.
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दें आलिया इन दिनों मुंबई में नहीं हैं बल्कि, वो हॉलीवुड फिल्म 'Heart Of Stone' की शूटिंग के सिलसिले में लंदन पहुंची हुई हैं. आलिया काफी दिन से लंदन ही हैं. विदेश से कुछ तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जो काफी वायरल हुई थीं. खबरों की मानें तो आलिया 'Heart Of Stone' की शूटिंग जल्द ही पूरी कर लेंगी और जुलाई में मुंबई वापस आ जाएंगी. बताते चलें आलिया जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'बृह्मासत्र' में नज़र आने वाली हैं.
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)