Alia Bhatt Photos: 108 बार सूर्य नमस्कार करने के बाद चमक उठा आलिया भट्ट का चेहरा, नो मेकअप लुक में नजर आई एक्ट्रेस
Alia Bhatt Latest Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सूर्य नमस्कार के बाद बहन शाहीन भट्ट के साथ दिख रही हैं.
![Alia Bhatt Photos: 108 बार सूर्य नमस्कार करने के बाद चमक उठा आलिया भट्ट का चेहरा, नो मेकअप लुक में नजर आई एक्ट्रेस Alia Bhatt shows her no make up look after 108 times surya namaskara see photos Alia Bhatt Photos: 108 बार सूर्य नमस्कार करने के बाद चमक उठा आलिया भट्ट का चेहरा, नो मेकअप लुक में नजर आई एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/10ac36d8571fda304900a19d8df19c551674836415578612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Latest Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद अपनी फिटनेस पर लगातार ध्यान दे रही हैं. कभी जिम जाते तो कभी योगा करते हुए उनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब योगा ट्रेनर अनुष्का परवानी ने आलिया की कुछ लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है.
नो मेकअप लुक में दिखीं आलिया भट्ट
अनुष्का परवानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर आलिया के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें एक्ट्रेस की बहन शाहीन भी नजर आ रही हैं. पहली फोटो में आलिया, शाहीन और अनुष्का पोज देती दिख रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में तीनों हंसते हुए नजर आ रही हैं. इन फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने ग्रीन कलर का टॉप पहना है. उनकी बहन शाहीन प्रिंटेड टॉप में दिख रही हैं. इन तस्वीरों को ट्रेनर अनुष्का परवानी ने शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि 108 बार सूर्यनमस्कार करने के बाद सबके चेहरे पर ये खुशी आई है.
बॉयकॉट गैंग पर साधा निशाना
इससे पहले आलिया भट्ट ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बॉयकॉट गैंग पर निशाना साधा था और पठान फिल्म की तारीफ की. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में आलिया ने लिखा, क्योंकि प्यार हमेशा जीतता है. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. मालूम हो कि आलिया भट्ट फिल्म डियर जिंदगी में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं.
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बहुत जल्द रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ दिखेगी. फिल्म में दोनों सितारों के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)