12 साल की उम्र से डिप्रेशन का शिकार हैं आलिया भट्ट की बहन शाहीन, लिखा ये भावुक लेख
डिप्रेशन में काफी लंबा समय गुजार चुकी आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने डिप्रेशन के कारण सुसाइड करने वाले शेफ एंथनी बुरडैन और डिजाइनर केट स्पेड के बारे में जानने के बाद एक लंबा लेख लिखा है.
नई दिल्ली: अभिनेत्री आलिया भट्ट जहां इन दिनो अपने जबरदस्त स्टारडम को एन्जवॉय कर रही हैं वहीं उनकी सगी बहन शाहीन भट्ट डिप्रेशन में काफी लंबा समय गुजार चुकी हैं. हाल ही में सामने आए हाई प्रोफाइल शेफ एंथनी बुरडैन और डिजाइनर केट स्पेड की सुसाइड की हैरान कर देने वाली खबर के बाद शहीन ने इस को लेकर अपनी बात रखी है. शाहीन ने हाल ही में 'वोग' के लिए एक काफी बड़ा लेख लिखा है जिसे आलिया भट्ट और महेश भट्ट ने ट्विटर के जरिए सभी के साथ साझा किया है.
शाहीन ने इस लेख में लिखा है कि एंथनी और केट स्पेड के आत्महत्या के बारे में जैसे ही उन्हें खबर मिली वो काफी परेशान हो गईं और रोने लगीं. उन्होंने अपने लेटर में बताया है कि वो सिर्फ और केट स्पेड के लिए ही नहीं रो रही थीं बल्कि अपने लिए भी रो रही थीं. अपने लिए रोने के कारण पर शाहीन ने लिखा है कि कुछ सालों पहले उन्होंने भी अपनी जिंदगी को खत्म करने की कोशिश की थी. दरअसल, शाहीन 12 साल की उम्र में डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं.
Shaheen you are brilliant! My sister has battled and lived with depression since she was 12. She speaks her heart out and without any hesitation addresses the giant elephant in the room - Mental health and the LACK of our understanding & acceptance! https://t.co/ih0PmzujYl
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 14, 2018
शाहीन ने इस लेख में बताया है कि जब भी वो किसी ऐसे इंसान के बारे में सुनती हैं जो डिप्रेशन के कारण सुसाइड कर लेता है तो उन्हें भी अपनी जिंदगी का वो समय याद आ जाता है जब वो भी इस तरह के मुश्किल वक्त से गुजर रही थीं. उन्होंने बताया है कि जब वो 12 साल की थीं उस समय डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. इसके चलते वो कई बार सुसाइड की कोशिश भी कर चुकी हैं.
शाहीन ने लिखा है, "करीब डेढ़ साल पहले मैंने तय किया है कि मैं सोशल मीडिया के जरिए डिप्रेशन का अपना अनुभव सबके साथ साझा करुंगी. मैंने कभी भी अपने जीवन के उस दौर को छुपाने की कोशिश नहीं की है. मैं इस बात से परेशान रहती थी कि जब मैं इस बारे में लोगों को बताऊंगी तो उनका रिएक्शन क्या होगा. सोशल मीडिया हमारी पर्सनल लाइफ को फिल्टर करने की काफी ज्यादा योग्यता रखता है. सकारात्मकाता और भावनाओं को लेकर इस पर काफी सारे झूठे विचार भी देखने को मिलते हैं. जिनके बारे में जानने के बाद हमारा दर्द कहीं ज्यादा बढ़ा जाता है."
उन्होंने आगे लिखा, "हम सभी इन दिनों एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए काफी कनेक्टेड हैं लेकिन हम एक दूसरे से फिर भी बेहद कम बात कर पाते हैं. हम मुश्किल से ही जान पाते हैं कि लोगों के साथ क्या हो रहा है, यहां कि हम अपने दोस्तों के बारे में भी नहीं जान पाते. जब तक वो फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पोस्ट न करें. ये एक तरह से अटेंशन पाने के तरीका है न कि वास्तव में किसी के साथ अपनी भावनाएं साझा करने का."
बोल्डनेस के मामले में रामानंद सागर की नातिन साक्षी चोपड़ा ने सभी HOT अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ा
शाहीन ने बताया है कि उन्हें इस बारे में बात करने में बेहद तकलीफ होती है क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं ये सब जानने के बाद लोग उन्हें हद से ज्यादा निगेटिव न समझ ले. लेकिन उन्हें बाद में ये अहसास हुआ कि इस बारे में बात करने के अलावा उनके पास कोई आप्शन नहीं है. डिप्रेशन इन दिनों ग्लोबल प्रॉब्लम बन चुकी है. शाहीन ने इस बारे में बात करते हुए लिखा है कि डिप्रेशन न केवल 20 या 30 साल के लोगों को बल्कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी अपनी शिकार बना लेता है.