Shaheen Bhatt with Mystery Man: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. उन्होंने थाईलैंड में न्यूईयर मनाया. इस दौरान आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट भी साथ थीं. शाहीन भट्ट ने इस वेकेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वो अपनी मां और बहन के साथ पोज देती दिखीं. इसके अलावा उन्होंने ग्रुप फोटो भी शेयर की. इस फोटो में सोनी राजदान, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, अयान मुखर्जी जैसे स्टार्स भी नजर आए.


शाहीन ने शेयर की वेकेशन की पिक्स


शाहीन ने वेकेशन में खूब एंजॉय किया. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा. वहीं शाहीन की एक फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहीन को एक मिस्ट्री मैन के साथ बाहों में बांहे डाले समंदर का व्यू एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. फोटो में दोनों के चेहरे नहीं दिख रहे हैं लेकिन दोनों ने ब्लैक चश्मे लगाए हैं और मिस्ट्री मैन ने व्हाइट शर्ट पहनी है.


शाहीन की इस फोटो को देख यजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि वो अयान मुखर्जी को डेट कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा- शाहीन आपको और अयान को एक साथ देखकर अच्छा लगा. मैं आपको लिए बहुत खुश हूं. फाइनली शाहीन को भी अपने हिस्से की खुशियां मिलीं. वहीं एक यूजर ने पूछा कि आखिरी फोटो में कौन हैं? एक यूजर ने लिखा- क्या ये शाहीन और अयान मुखर्जी हैं? इसी तरह के तमाम कमेंट इस फोटो पर देखने को मिल रहे हैं.








खैर, शाहीन के साथ ये मिस्ट्री मैन कौन है इसे लेकर उन्होंने खुद कुछ रिएक्ट नहीं किया है. 


अयान मुखर्जी की बात करें तो वो रणबीर कपूर के बहुत अच्छे दोस्त हैं. अयान ने रणबीर के साथ वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र बनाई. तीनों ही फिल्मों को पसंद किया गया.


ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु ने पति Karan Singh Grover को कर दिया था किस करने से मना, मीका सिंह को हुआ था भारी नुकसान