'राजी' के प्रमोशन में आलिया बोलीं- इतने फोलोअर्स होने का क्या फायदा, जब मैं आवाज ही नहीं उठा सकती
नई दिल्ली: आने वाली फिल्म 'राजी' का प्रमोशन कर रही आलिया इस फिल्म में जासूस का किरदार निभा रही है. आलिया का कहना है कि उन्होंने देशभक्ति की एक नई परिभाषा सीखी है. जो देश पर सिर्फ गर्व महसूस करने के बजाए निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई के लिए काम करना है.
आलिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "मैंने सीखा है कि हम जिसे देशभक्ति समझते हैं, वह सच्ची देशभक्ति से बिल्कुल अलग है. हम कहते हैं कि हम देशभक्त हैं क्योंकि हम इस देश में रह रहे हैं और हम अपने देश से प्यार करते हैं लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं है." उन्होंने कहा, "हमें उन गतिविधियों में भाग लेना होगा, जो हमारे लिए नहीं बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए फायदेमंद हो. इस किरदार को पर्दे पर जीते हुए मैंने यही सीखा. सोशल मीडिया पर इतने फोलोअर्स होने का क्या फायदा, जब मैं आवाज ही नहीं उठा सकती."
Video: रनबीर कपूर संग अफेयर की खबरों के बीच आलिया भट्ट ने शेयर किया पहली मुलाकात का Experience
इसके साथ ही अपनी आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' के बारे में बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में काम करना दोगुना मजेदार है. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा इसका निर्देशन उनके दोस्त अभिषेक वर्मा द्वारा किया जा रहा है और इसमें उन्हें बेहद शानदार कलाकारों के साथ काम का मौका मिल रहा है. आलिया ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह कहा.
आलिया ने 'राजी' की रिलीज से पहले ही 'कंलक' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म है. इसमें वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारे लीड किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. आलिया ने कहा, "मैं इसके लिए रोमांचित हूं. मुझे लगता है कि फिल्म की पूरी टीम अद्वितीय है."
अफेयर की खबरों के बीच रनबीर कपूर के साथ डिनर करने पहुंचीं आलिया भट्ट, देखें
इसके आगे आलिया ने कहा, "फिल्म का निर्देशन मेरे बेहद अच्छे दोस्त अभिषेक कर रहे हैं. इसलिए मेरे लिए यह दोहरा मजा है क्योंकि मुझे इन खूबसूरत कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है और साथ ही अभिषेक मुझे निर्देशित कर रहे हैं." साजिद नडियाडवाला, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी.