Alia Bhatt Special Post On Mothers Day 2022: दुनिया के हर बच्चे के लिए सबसे खास और सबसे प्यारा रिश्ता उसकी मां के साथ होता है. उस मां को सम्मानित करने के लिए आज देशभर में मदर्स डे मनाया जाता है. बॉलीवुड सितारे भी इस दिन अपनी मां के लिए प्यार का इजहार करते हैं. आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर मदर्स डे स्पेशल पोस्ट किया और अपनी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) और सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के लिए खास मेसेज लिखा है.


आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपनी मां सोनी राजदान और सासू मां नीतू कपूर के साथ खड़ी पोज दे रही हैं. तस्वीर में आलिया की दोनों मम्मियां उन्हें साइड से गले लगाए नजर आ रही हैं. तस्वीर में तीनों के चेहरे खिले खिले और खुश दिखाई पड़ रहे हैं. तीनों के बीच मां बेटी वाले बॉन्ड के साथ ही दोस्ती से भरा रिश्ता भी नजर आ रहा है.





जहां सोनी राजदान और नीतू कपूर ब्लैक आउटफिट में हैं, तो वहीं आलिया भट्ट ग्रे शिमरी अटायर में नजर आ रही हैं. तस्वीर में तीनों मां बेटी का वेसटर्न अंदाज देख ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी वेडिंग इवेंट की है. इसे शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा 'मेरी प्यारी प्यार मांएं. हैप्पी मदर्स डे... हर दिन, सभी दिन'. सोशल मीडिया पर आलिया द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई सेलेब्स भी इस खूबसूरत सी झलक पर अपना रिएकशन दे रहे हैं. खुद नीतू ने कमेंट में लिखा, 'लव यू अला'.


जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 14 अप्रैल को ही आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी की है और कपूर खानदान की बहू बनी हैं. दोनों की शादी को लेकर न सिर्फ आलिया भट्ट का परिवार बल्कि पूरी कपूर फैमिली काफी खुश और एक्साइटेड नजर आई थी. शाद की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं.


यह भी पढ़ें- Lock Upp Prince Narula: 'लॉक अप' की ट्रॉफी नहीं बल्कि ये था प्रिंस नरूला का काम, शो में हाथ लगी ऑल्ट बालाजी की सीरीज!


Lock Upp Winner Gift: 20 लाख कैश और ट्रॉफी ही नहीं, मुनव्वर फारूकी को चमचमाती कार के साथ मिला ये शानदार इनाम