लॉकडाउन के दौरान अपने पालतू जानवरों के साथ वक्त बिता रही हैं आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट भी इन दिनों घर पर रहकर अपना पूरा वक्त अपने परिवार के लोगों व पालतू जानवरों संग मस्ती कर गुजार रही हैं.

देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी घरों में बंद रहकर अपने परिवार के सदस्यों या पालतू जानवरों संग अपना समय बिता रहे हैं.
अभिनेत्री आलिया भट्ट भी इन दिनों घर पर रहकर अपना पूरा वक्त अपने परिवार के लोगों व पालतू जानवरों संग मस्ती कर गुजार रही हैं. आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी बिल्ली की एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इसके चेहरे को देखो!"
View this post on Instagram
आलिया ने सिर्फ अपनी बिल्ली की ही नहीं, बल्कि अपने कुत्तों की भी तस्वीर को भी साझा किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "अब कुछ फोटोग्राफी दिखाने की बारी है..उफफ...."
View this post on Instagram
आलिया के इन दोनों पोस्ट को बिपाशा बासु, मनीष मल्होत्रा, अनुष्का शर्मा, यामी गौतम, मौनी रॉय सहित और भी कई लोगों ने लाइक किया है
फिल्मों की बात करें, तो आलिया आने वाले समय में 'ब्रह्मास्त्र' और 'सड़क 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें से 'सड़क 2' के निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट हैं.
यहां पढ़ें
अन्वेशी जैन ने किया नए प्रोजेक्ट का खुलासा, नई फिल्म में निभाएंगी सेक्सोलॉजिस्ट का किरदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

