एक्सप्लोरर
Advertisement
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आलिया भट्ट की 'सड़क 2', महेश भट्ट बोले- नहीं बचा कोई ऑप्शन
एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही हैं. अब जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' भी ऑनलाइन रिलीज की जाएगी.
कोरोना वायरस के चलते हाल फिलहाल को बड़े निर्देशक और निर्माता फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के समर्थन में नजर नहीं आ रहे हैं. एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही हैं. अब जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' भी ऑनलाइन रिलीज की जाएगी. फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बहुप्रतिक्षित फिल्म “सड़क 2” अब डिजिटल मंचों पर रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है.
विशेष फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पहले 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण बंद सिनेमाघरों के खुलने के बारे में अनिश्चितता को देखते हुए इसे डिजिटल मंचों पर रिलीज करने का फैसला किया गया है.
मुकेश भट्ट ने बताया, “ कोविड-19 मामलों की संख्या घटने के बजाय दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस स्थिति में क्या आपको लगता है कि सिनेमाघर खुलेंगे? और अगर खुल भी गए तो क्या लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाएंगे? लोगों को अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है. आज लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है.’’
उन्होंने कहा,“ मैं इसे रिलीज(डिजीटल) करने को मजबूर हूं क्योंकि मुझे भविष्य में कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. आपको कुछ काम ना चाहते हुए भी मजबूर होकर करने पड़ते हैं. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.” ‘सड़क 2’ 1991 में पूजा भट्ट और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘सड़क’ की सीक्वल है. यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार थी लेकिन अब निर्माता इसे डिजीटल मंचों पर रिलीज करने को मजबूर हैं.View this post on InstagramIt's moments like these ????????☀️ #sadak2 #sadak2diaries #gratitude
View this post on Instagrampriceless moments with the big sister.. ☀️ #sadak2 #sadak2diaries
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion