Gangubai Kathiawadi: गंगा हरजीवनदास के गंगूबाई बनने की दास्तान है आलिया भट्ट की ये फिल्म
Alia Bhatt Movie Gangubai Kathiawadi: बॉलीवुड में बदनाम गलियों की औरतों के ऊपर कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है. उन फिल्मों में एक फिल्म का नाम गंगूबाई कठियावाड़ी है, जो रियल लाइफ की कहानी है.
Alia Bhatt Movie Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपने फिल्मी करियर में कई पीरियड ड्रामा फिल्मों का निर्माण किया. इनमें बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani), पद्मावत (Padmaavat) और देवदास (Devdas) जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्हीं में से एक फिल्म का नाम गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiyawadi) भी है. फिल्म की कहानी हुसैन जैदी (Hussain Zaidi) की किताब के 'माफिया क्वींस ऑफ मुम्बई' के एक चैप्टर पर आधारित है, जिसमे कमाठीपुरा (Kamathipura) की गंगूबाई कठियावाड़ी की दास्तान है. सजय लीला भंसाली ने इस फिल्म का निर्माण आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) को साथ लेकर किया.
कैसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी गंगा हरजीवनदास उर्फ गंगूबाई (आलिया भट्ट) पर आधारित है, जो फिल्मो में हिरोइन बनना चाहती हैं. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो अपने प्रेमी के साथ भागकर मुम्बई आ जाती हैं और जहां उसका प्रेमी उसे कमाठीपुरा में महज 500 रुपये में बेच देता है. हिरोइन बनने की चाह रखने वाली एक आम सी लड़की गंगा से गंगूबाई बन जाती है. इसी बीच उसे रहीम लाला (अजय देवगन) का साथ मिल जाता है. वो गंगू को अपनी मुंह बोली बहन बना लेता है. बदनाम गलियों की औरतों के हक के लिए गंगू भारत के प्रधानमंत्री तक से मिलने पहुंच जाती हैं.
फिल्म में बदनाम गलियों की औरतों की जिंदगी को काफी अच्छे तरीके से पेश किया गया है. फिल्म के दृश्यों के जरिए कोठे की बच्चियों की तकलीफ को दिखाने की कोशिश की गई जैसे कि जब गंगू अपने कोठे की कुछ लड़कियों को पढ़ाने की नियत से उनका दाखिला स्कूल में करवा देती है, लेकिन स्कूल वाले कुछ देर बाद उन लड़कियों को स्कूल से निकाल कर वापस घर भेज देते हैं.
फिल्म के गाने और संगीत को काफी पसंद किया गया. इसके साथ आलिया भट्ट के अभिनय ने सबका दिल जीत लिया. उनके द्वारा बोले गए संवाद फिल्म को कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचा गए. जैसे जब वो मंच से सवाल करती हैं कि हम लोग अमीर-गरीब, गोरा-काला और हिन्दू-मुस्लिम का भेद नहीं करते तो हमारे साथ यह भेद क्यों होता है. इस संवाद से बदनाम गली का दर्द सही से दिखता है. फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है.
फिलहाल इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी प्रे्गनेंसी (Pregnancy) को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. 9 सितंबर को उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahamastra) भी रिलीज हो रही है, जिसमें वो रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
Film On History: ऐतिहासिक तथ्यों पर बनी फिल्मों में अलग मुकाम रखती है ऋतिक-ऐश्वर्या की 'जोधा अकबर'