Brahmastra Dance Ka Bhoot Song: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का हर कोई इंतजार कर रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले ब्रह्मास्त्र के गाने इन दिनों एक-एक कर के रिलीज किए जा रहे हैं. इस कड़ी में अब हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र का तीसरा गाना यानी डांस का भूत (Dance Ka Bhoot) रिलीज होना है. ये गाना कब रिलीज किया जाएगा, इसकी जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दी है.


ब्रह्मास्त्र का तीसरा गाना होगा रिलीज


गौरतलब है कि इससे पहले ब्रह्मास्त्र फिल्म के दो गाने पहले रिलीज किए जाए चुकें है. जिसमें मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज में केसरिया और देवा-देवा सॉन्ग सामने आ चुके हैं, जोकि फैन्स की जुबान पर इन दिनों बने हुए हैं. इस बीच ब्रह्मास्त्र के 'डांस का भूत' गाने का भी फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके तहत ब्रह्मास्त्र की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशिय इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने की रिलीज डेट का एलान किया है. बतौर आलिया- नाचने के लिए तैयार हो जाएं, डांस का भूत सॉन्ग कल यानी 25 अगस्त को रिलीज कर दिया जाएगा. इस गाने को रणबीर कपूर के पर फिल्माया गया है. जिसे अपनी जादुई आवाज सिंगर अरिजीत सिंह ने दी है. 






डांस का भूत सॉन्ग का टीजर हुआ हिट


दरअसल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के डांस का भूत (Dance Ka Bhoot) सॉन्ग का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इस गाने के टीजर को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. आलम यह है कि अब तक डांस का भूत गाने के टीजर पर 19 लाख से ज्यादा व्यूज हो गए हैं, जबकि 89 हजार से अधिक लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ब्रह्मास्त्र का ये अगला गाना वाकई धूम मचा देगा.


Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson


The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...