आलिया भट्ट ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड तो गंगूबाई बनकर फैंस के सामने जोड़े हाथ, बोलीं- 'आपके बिना मुमकिन नहीं था...'
69th National Film Awards: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर आलिया भट्ट ने खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस ने सोशल मी़डिया पर 'गंगूबाई' बनकर कुछ तस्वीरें भी शेयर की.
![आलिया भट्ट ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड तो गंगूबाई बनकर फैंस के सामने जोड़े हाथ, बोलीं- 'आपके बिना मुमकिन नहीं था...' Alia Bhatt strikes Gangubai Kathiawadi signature pose after receiving the Best Actress award at 69th National Film Awards allu arjun vicky kaushal आलिया भट्ट ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड तो गंगूबाई बनकर फैंस के सामने जोड़े हाथ, बोलीं- 'आपके बिना मुमकिन नहीं था...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/fc2620285e2fa7597d804181886010cf1692892498146276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्डस (National Film Awards 2023) की घोषणा आज यानि वीरवार को कर दी गई है. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने बाजी मारी. इन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कृति सेनन (Kriti Sanon) और विक्की कौशल (Vicky Kaushaul) जैसे कई दिग्गज सितारों ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. वहीं अब हर कोई अपनी जीत पर खुशी जाहिर करता नजर आ रहा है. इस लिस्ट में अब आलिया भी शामिल हो गईं. जिन्होंने फैंस के साथ अपनी कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर की.
आलिया भट्ट ने जताई खुशी
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने की खुशी आलिया भटट् ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. आलिया ने फैंस के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की. जिसमें से एक में वो अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का सिग्नेचर पोज किया. वहीं दूसरी में एक्ट्रेस खुशी से खिलखिलाती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट को ये अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए दिया गया है. तस्वीर में एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
फिल्म की टीम और फैंस को दिया धन्यवाद
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा - संजय सर को..पूरी टीम को..मेरे परिवार के लिए..मेरी टीम को और मेरे दर्शकों के लिए..ये राष्ट्रीय पुरस्कार आपका है.. क्योंकि आपके बिना ये कुछ भी संभव नहीं होगा.. सचमुच!!! मैं बहुत आभारी हूं..मैं ऐसे क्षणों को हल्के में नहीं लेता..मुझे आशा है कि मैं जब तक संभव हो मनोरंजन करता रहूंगा.. प्यार और रोशनी.. गंगू (जिसे आलिया के नाम से भी जाना जाता है)
आलिया ने की कृति सेनन की तारीफ
इसके अलावा आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में कृति सेनन की भी जमकर तारीफ की. कृति ने भी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. आलिया ने लिखा मुझे याद है कि जिस दिन मैंने ‘मिमी’ देखी थी उस दिन मैंने आपको मैसेज किया था. आपका काम बहुत शानदार है.”
बेस्ट एक्ट्रेस बनने पर सास ने लुटाया प्यार
वहीं आलिया को अवॉर्ड मिलने की खुशी में उनकी सास नीतू भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने भी आलिया की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा – ‘तुम्हारे पहले नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बहुत बहुत बधाई हो आलिया भट्ट...’
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)