बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस बीच फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नया गाना ‘झूमे रे गोरी’ आउट कर दिया गया है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के 'झूमे रे गोरी'सॉन्ग में आलिया भट्ट जबरदस्त गरबा करती दिख रही हैं. 


 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के 'झूमे रे गोरी' सॉन्ग में आलिया भट्ट घागरा-चोली पहने बड़े से घर के आंगन के बीचो-बीच गरबा स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. ड़ांस के बीच आलिया के चेहरे की मुस्कान पर हर कोई फिदा हो सकता है. करीब 2 मिनट के इस सॉन्ग वीडियो में आलिया 'झूमे रे गोरी'सॉन्ग पर ऐसी नाचतीं दिख रही हैं, जिसे देख फैन्स का 440 वॉल्ट का झटका लग सकता है. इतना ही नहीं कुछ फैन्स तो आलिया के हुक स्टेप्स सीखने की कोशिश में भी लग गए होंगे.



'गंगूबाई काठियावाड़ी' के 'झूमे रे गोरी' सॉन्ग पर आलिया के इस धमाकेदार डांस को Kruti Mahesh ने कोरियोग्राफ किया है,जबकि गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे है. आलिया के इस गाने को कई सिंगर्स ने मिलकर गाया है. गानें में जहां एक ओर आलिया का जबरदस्त गरबा देख आपकी पलके झपकनें को तैयार नहीं है, वहीं गाने के बीच-बीच में फिल्म के कुछ सीन्स भी दिखाए गए हैं, जिसमें उनकी लव कैमिस्ट्री की झलक भी देखने को मिल रही है. गानें में आलिया का कातिलाना लुक देख आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.


Watch: सपना चौधरी ने अपने देसी ठुमकों से 'लूट लिया हरियाणा', इस लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग ने उड़ा दिया इंटरनेट पर गर्दा


इतने बड़े होकर भी अकेले नहीं सो पाते Tiger Shroff, खुद बताई इसके पीछे की वजह