Stars Youtube Channel: बदलते वक्त के साथ लोगों की पसंद भी काफी एडवांस हो रही है. आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कमी नहीं है. वेब प्लेटफॉर्म्स का जादू तो बॉलीवुड स्टार्स के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. ओटीटी पर जहां कई स्टार्स की फिल्में रिलीज होती हैं, वहीं दर्शकों से जुड़ने के लिए यह सितारे इंस्टा, ट्विटर और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. कुछ सितारे तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोल रखा है. चलिए जानते हैं उन्हीं बॉलीवुड सितारों के बारे में..


आलिया भट्ट- बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यूट्यूब चैनल पर साल 2019 से हैं. यहां वह अपने अपकमिंग हर प्रोजेक्ट की जानकारी फैंस और दर्शकों तक पहुंचाती हैं. यूट्यूब पर उनके 1.88 मिलियन फॉलोअर्स हैं.



वरुण धवन- वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव नजर आते हैं और समय मिलते ही अपनी वीडियो यहां जरूर अपलोड करते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके 5 लाख से उपर फॉलोअर्स हैं.



शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी यूट्यूब पर कई सालों से हैं. यूट्यूब पर आने का उनका एक ही मकसद था कि वह लोगों को हेल्थ और फिटनेस के प्रति जागरुक कर सकें. इस प्लेटफॉर्म पर वह अपनी फिटनेस और डाइट प्लान वीडियो अपलोड करती रहती हैं.



नोरा फतेही- कम समय में ही एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपनी पहचान इंडस्ट्री में हासिल कर ली है. काफी समय से नोरा यूट्यूब चैनल के जरिए भी दर्शकों से जुड़ी हुई हैं. यहां वह अपनी फिल्मों से जुड़ी बिहाइंड द सीन वीडियो, डांस प्रैक्टिस की वीडियो शेयर करती हैं.



माधुरी दीक्षित- बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को यूट्यूब पर लोग 1.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यहां वह फैंस को डांस सिखाती तो कभी खाना पकाकर अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाती नजर आती हैं.



यह भी पढ़ें- Urfi Javed Health Update: कई दिनों से बीमार चल रही हैं उर्फी जावेद, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती


KBC 14 में Aamir Khan को बुलाना Amitabh Bachchan के लिए पड़ा महंगा, अब इस वजह से हो रही है शो को बायकॉट करने की मांग