Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में न्यू म़ॉम आलिया ने Zee अवार्ड्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेटी राहा को अपनी पहली प्रायोरिटी भी बताया था. बता दें कि आलिया ने तीन महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया है और एक्ट्रेस ने अब अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने शुरू कर दिए हैं. दरअसल आलिया को सिनेमा से प्यार है और वह कभी भी यह बात नहीं छुपाती हैं कि फिल्मों में काम करने से उन्हें बेहद खुशी मिलती है. हालांकि राहा के आने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ भी बदल गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आलिया जब काम पर होती हैं तो उनकी लाडली को कौन संभालता है?
आलिया-रणबीर क बेटी राहा को कौन संभालता है?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने खुलासा किया है कि रणबीर और आलिया सबसे ज्यादा इंस्पीरेशनल पैरेंट्स हैं. आलिया और रणबीर दोनों ने अपने काम को इस तरह से डिजाइन किया है कि उनमें से कोई एक हमेशा राहा के साथ रहेगा चाहे कुछ भी हो जाए. अगर कभी दोनों ही बाहर जाना चाहते हैं तो नन्ही कपूर या तो अपनी नानी सोनी राजदान, मासी शाहीन भट्ट या दादी नीतू कपूर के साथ रहती हैं. नन्ही राहा यकीनन कपूर हाउस की आंखों का तारा है और उनके आने से कपूर फैमिली में रौनक आ गई है.
आलिया बेटी की हर जरूरत को करती हैं पूरा
बेशक, रणबीर और आलिया के पास उनकी बेटी को संभालने के लिए कई लोग हैं लेकिन एक मां अपने बच्चे के लिए शुरुआती छह महीने में जो कर सकती है वो कोई और नहीं कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसलिए, आलिया भी राहा के लिए अपने ब्रेस्ट मिल्क को सेफ रखने से लेकर उनकी ज़रूरत की हर चीज़ को पूरा करती है. इसी के बाद वे अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करती हैं. राहा उनका सुकून है और ऐसे में आलिया और रणबीर की कोशिश अब यही रहती है कि वे जल्द से जल्द अपना काम निपटाकर अपनी प्यारी बेटी राहा कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. बता दें कि न्यू पैरेंट्स बने आलिया-रणबीर की जोड़ी ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आई थी.
ये भी पढ़ें:-फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच