Alia Bhatt Took Lesser Fees For Darlings: बी टाउन खूबसूरत जोड़ी आलिया भट्ट (Alia bhatt) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. ऐसे में ‘मॉम-टू-बी’ आलिया (Alia) इन दिनों काफी खुश हैं. हाल में आलिया को सिंगापुर में ‘टाइम 100 इम्पैक्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जहां उन्होंने अपने फाइनेंस और बैंक बैलेंस पर कई बातें की. इस बीच उन्होंने निंर्माता के रूप में अपनी जर्नी भी बयान की है.


जैसा कि सभी जानते हैं, आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म डार्लिंग्स के जरिए प्रोडक्शन करियर में हाथ आजमाया है. फिल्म में आलिया भट्ट ने एक्टिंग भी की है और प्रोड्यूसर का कामकाज भी संभाला है. इस फिल्म को आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस 'इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' और शाहरुख खान के 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के तहत बनाया गया है. एक निर्माता के रूप में अपनी नई पारी शुरू करने वाली आलिया ने अब फिल्म की फीस से जुड़ा एक खुलासा किया है.


आलिया ने कम फीस पर बनाई डार्लिंग्स
‘टाइम 100 इम्पैक्ट’ अवॉर्ड के दौरान आलिया ने बताया कि फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के लिए उन्होंने कम फीस ली थी. उनके मुताबिक, जब डार्लिंग्स उनके पास आईं, तो वह फिल्म के निर्माण के लिए कर्ज नहीं लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कम शुल्क लेने और फिल्म का बैकएंड लेने का फैसला किया. अपने प्रोडक्शन हाउस की योजनाओं के बारे में आगे बात करते हुए, आलिया ने कहा कि वह ऐसे कंटेंट लाना चाहती हैं जिसमें एक जुड़ाव और एक भावनात्मक कोर हो.


सोनी राजदान हैंडल करती हैं बेटी का बैंक बैलेंस
बातचीत के दौरान आलिया भट्ट अपने फाइनेंस से लेकर अपने फैमिली के बारे में खुल कर बातें की. उन्होंने कहा कि, शादी के बाद यानी अभी भी उनके फाइनेंस (पैसों) की कमान उनकी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) के हाथों में है. उनकी मां ही उनके बैंक बैलेंस की केयरटेकर हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है. इसके अलावा उनके पास 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' और 'जी ले जरा' जैसी फिल्में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: रिसेप्शन में दुल्हनिया ऋचा चड्ढा से नजरें नहीं हटा सके Ali Fazal, वायरल हो रहा है ये शाही अंदाज


फोर मोर शॉट्स सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने, एक बार फिर देखने को मिलेगा जबरदस्त रोमांस और ड्रामा