स्कूल के दिनों में करिश्मा-शाहरुख और गोविंदा को देखने के लिए आलिया भट्ट करती थीं ये काम, जानकार रह जाएंगे हैरान
Alia Bhatt Shocking Revelation: आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं, जिनका नाम उन्होंने राहा रखा है.
Alia Bhatt School Tales: आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन हैं. सालों की कड़ी मेहनत के बाद आलिया ने यह मुकाम हासिल किया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आलिया हाईवे, डियर जिंदगी, राजी, ब्रह्मास्त्र जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कई साल पहले आलिया भट्ट जब रजत कपूर के शो आप की अदालत में पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई शॉकिंग खुलासे किए थे. इस इंटरव्यू में आलिया ने अपने स्कूल डेज से लेकर कॉलेज के दिनों को याद किया था.
स्कूल से भाग जाया करती थीं आलिया
इस इंटरव्यू में जब रजत शर्मा ने आलिया से पूछा, "क्या आप गोविंदा, शाहरुख, करिश्मा को देखने स्कूल बंक करके जाया करती थीं?". जिस पर आलिया मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, "कभी कभी बंक करती थी. पर एक्चुअली संडेज को इतने सारे फिल्म्स आते थे तो मैं बस टीवी के सामने अपने आप को पार्क करती थी और वहां पर बैठकर सारी फिल्में देखती थी. जाहिर है सभी यंगस्टर उस दौर से गुजरता है, जब आपको किसी की फिल्म देखने के लिए बंक करना पड़ता है. क्योंकि इतना टाइम नहीं मिलता है फिर. पढ़ाई भी करनी है मूवी भी देखना है...बहुत काम है".
इस वजह से मानती हैं खुद को लकी
इस इंटरव्यू में आलिया यह भी मानती हैं कि वे कुछ कुछ होता है जैसी फिल्म में काम करना चाहती थीं. वे अपने आप को लकी समझती हैं कि उन्हें करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला. ये उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं था. बात करें वर्क फ्रंट की तो आलिया को आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. आने वाले समय में एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी.
ये भी देखें:
Shubman Gill से चुपके-चुपके मिल रही हैं Sara Ali Khan? साथ में वायरल हुई दोनों की ये फोटो