नई दिल्ली: बॉलीवु़ड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. फैंस को भी इस जोड़ी की नजदीकियां काफी पसंद आ रही हैं. यूं तो कई बार रणबीर और आलिया एक दूसरे के बारे में बातें करते दिखाई दे चुके हैं. लेकिन क्या आपने आलिया का एक वीडियो देखा है जिसमें वो रणबीर कपूर से शादी की बात करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर आलिया का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ये उनका कोई लेटेस्ट वीडियो नहीं है बल्कि पुराना है. क्योकिं अब वो रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं तो ऐसे में रणबीर के साथ जुड़ा उनका पुराने से पुराना वीडियो वायरल होना लाजमी है.


तो क्या प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन! दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते ऐसा Video आया सामने


ये वीडियो करण जौहर के शो कॉफी विद करण को चौथे सीजन का है. आलिया के साथ वीडियो में परिणीति चोपड़ा भी हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं आलिया कहती हैं कि वो रणबीर से शादी करना चाहती हैं. इस पर करण पूछते हैं कि क्या आपने यह बात उनके पिता को बताई है? और क्या नीतू जी आपके फ्यूचर प्लान्स के बारे में जानती हैं? करण ने कहा कि क्या कैटरीना आपके प्लान्स के बारे में जानती हैं? इसके जवाब में आलिया ने कहा कि सभी मेरे प्लान्स के बारे में जानते हैं सिर्फ रणबीर ही नहीं जानते.


VIDEO: आनंद आहूजा ने घुटनों पर बैठकर पहनाए पत्नी सोनम कपूर को जूते, यूजर बोले पति हो तो ऐसा





वीडियो में आलिया भट्ट करण जौहर से कहती हैं कि पहली बार मेरी रणबीर से बात आपने करवाई थी. 'रॉकस्टार' रिलीज होने के बाद आपने उसे कॉल किया था. रणबीर ने फोन उठाया तो आपने मुझे फोन दिया और कहा कि बताओ तुम उन्हें कितने पसंद हैं. मैं रणबीर से फालतू की बात करने लगी कि आउटडोर शूटिंग में कितना मजा आता है वगैरह वगैरह. रणबीर मेरी बात सुनकर कहते हैं कि क्या बोल रही हो. सोशल मीडिया पर आलिया के इस वीडियो को काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है.


नोरा फतेही ने रेड हॉट लुक में लिया KIKI चैलेंज, इंटरनेट पर साड़ी का पल्लू सरकाते VIDEO VIRAL





बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट रणबीर कपूर को लेकर बातें करती दिखाई दी हैं. इन दिनों आलिया और रणबीर दोनों की ही पर्सनल और प्रोफोशनल लाइफ काफी अच्छी चल रही हैं. आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज 'राजी' और रणबीर कपूर की 'संजू' दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिलहाल दोनों की बुल्गारिया में आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. यहां से अक्सर ही दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आती रहती हैं.


VIDEO: सेट पर शिल्पा शेट्टी ने खोले सलमान की शर्ट के बटन, फिर बताया कैसी लड़कियों से होते हैं इंप्रेस