लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट और मम्मी सोनी राजदान की सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं. वो पहले भी अपने इस डर को जाहिर कर चुकी हैं. अब जानकारी सामने आई है कि आलिया भट्ट हाल ही में लॉकडाउन के बीच भी अपने पिता से मिलने उनके घर गईं थी.


आलिया भट्ट काफी समय से अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रह रही हैं और इस लॉकडाउन में वो अपनी बहन शाहीन के साथ वक्त बिता रही हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मुंबई मिरर से बात करते हुए महेश भट्ट ने इस बात का खुलासा किया कि लॉकडाउन के बीच आलिया उनसे मिलने गईं थी.


उन्होंने कहा, ''हम कुछ दिन पहले मिले थे. वो (आलिया ) हमसे कुछ बिल्डिंग दूर ही रहती है. ये काफी प्रोटेक्टेड स्पेस है. इसलिए वो पैदल चलकर, मास्क लगाकर और हाथों में ग्लब्स पहनकर आ गईं. इतना ही वो हमसे एक डिस्टेंस मेनटेन कर के बैंठी. ये बहुत ही इमोशनल कर देने वाला होता है जब आपके बच्चे आपको वही सिखाते हैं जो आपने उन्हें सिखाया होता है.''





बीते दिनों लाइव चैट के जरिए दिए गए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वो पापा महेश भट्ट की सेहत को लेकर थोड़ी परेशान हैं. उन्होंने कहा, ''उनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है. मैं हर वक्त उन्हें लेकर परेशान रहती हूं. मैं हमेशा उन पर चिल्लाती रहती हूं कि आप अपने चेहरे को न छुएं, ये न करें वो न करें.''





बीते दिनों आलिया भट्ट ने पापा महेश भट्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा था, "घर में रहिए और जब पापा की याद आ रही हो, तो पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीजिए."