नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘फ्रेंडशिप डे’ के मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो अपनी सबसे करीबी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर उर्फ कांची के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं. फ्रेंडशिप डे पर बनाए गए इस वीडियो में आलिया और आकांक्षा ने दोस्ती का खास टेस्ट दिया. इस दौरान दोनों ने एक गेम खेला, जिसमें दोनों दोस्त पास भी हुईं.
आलिया और आकांक्षा ने एक खास गेम खेला, जिसमें सामने रखी पर्चिय़ों को खोल कर उनमें लिखे सवाल का जवाब देना था. इस खेल की खास बात ये थी कि सवाल का जवाब दोनों को देना था. एक सवाल था कि आलिया को कॉफी पसंद है या चाय. इसके जवाब में दोनों ने लिखा, “कोल्ड कॉफी.’
इस खेल के दौरान दोनों ने एक दूसरे से आठ आठ सवाल पूछे यानी 16 पर्चियां खोली गईं. इस दौरान 13 सवालों के जवाब दोनों ने एक समान दिए. तीन जवाब अलग थे. इस तरह आलिया और आकांक्षा ने दोस्ती टेस्ट पास कर लिया. इस दौरान आलिया ने जब एक पर्ची खोली तो उस पर सवाल लिखा था कि वो कितने बच्चे चाहती हैं. इसके जवाब में आकांक्षा ने लिखा दो लड़के और आलिया ने लिखा दो.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर भी आकांक्षा को फ्रैंडशिप डे की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “मैं तुम्हारे साथ रहूंगी. हमारा दिन मुबारक हो.”
आपको बता दें कि आलिया और आकांक्षा बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों बचपन से एक दूसरे के दोस्त हैं. अक्सर आलिया और आकांक्षा पार्टियों और डिनर पर साथ नज़र आते रहते हैं.
यहां देखें आलिया और आकांक्षा का वीडियो...
गौरतलब है कि हाल ही में आकांक्षा ने गयाक अंकित तिवारी के वीडियो एल्बम ‘तेरे दो नैना’ गाने में अपारशक्ति खुराना के साथ नज़र आई थी. इस गाने के साथ आकांक्षा ने लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में कदम रखा है.
यहां देखें आकांक्षा का डेब्यू गाना...