Alia Bhatt Wishes Her Mother Sini Razdan: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का आज जन्मदिन है. सोनी राजदान आज 25 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोनी राजदान मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की वाइफ होने के साथ-साथ एक मशहूर अदाकारा भी है. उन्होंने दूरदर्शन के फेमस टीवी सीरियल 'बुनियाद', सुलोचना जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. सोनी राजदान के बर्थडे पर उनकी बेटी आलिया ने उन्हें बहुत ही खूबसूरत अंदाज में विश किया है.


दरअसल, आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस़्ट किया है. इस पोस्ट में आलिया ने दो फोटोज शेयर की है. जहां पहली फोटो में सोनी राजदान ब्लू कलर की ड्रेस पहने सोफे पर बैठकर खिलखिलाकर हंसती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में सोनी राजदान के साथ प्रेग्नेंट आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. जिसमें आलिया अपनी मां के साथ हंसती हुई दिख रही हैं.


अपने पोस्ट में इन फोटोज के साथ ही आलिया ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा है कि- हैप्पी बर्थडे द मोस्ट इनक्रिडिबल ह्यूमन...मेरे इस दुनिया में होने और जो भी छोटे बड़े काम आज मैं  कर रही हूं इसके पीछे का कारण...






आलिया भट्ट ने आगे अपनी फीलिंग्स को बयान करते हुए लिखा है कि - मुझे लगता है कि इस साल किसी भी अन्य साल की तुलना में मैंने ये बहुत गहराई से समझा है कि आप कितनी खूबसूरत आत्मा हैं और आपने एक परिवार के रूप में हमारे लिए कितना कुछ किया है - आप ही मेरी जिंदगी की एंकर है .. और कोई भी प्यार कभी भी ज्यादा नहीं होता....


Kantara: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने रचा इतिहास, 'केजीएफ' को पीछे छोड़ बनी दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म