अगर आप आलिया भट्ट के दीवाने हैं तो आपके लिए गुड़ न्यूज, एक्ट्रेस ने किया बड़ा ऐलान
Alia Bhatt Update: आलिया जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म फीमेल स्पाई यूनिवर्स की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं . फिल्म यश राज फिल्मस द्वारा बनाई जा रही है जिसको शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे.
![अगर आप आलिया भट्ट के दीवाने हैं तो आपके लिए गुड़ न्यूज, एक्ट्रेस ने किया बड़ा ऐलान Alia bhatt Yash Raj Films actress become a star spy in the next spy-universe movie अगर आप आलिया भट्ट के दीवाने हैं तो आपके लिए गुड़ न्यूज, एक्ट्रेस ने किया बड़ा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/d60e484483f7d5403fdfb95841c50e6f1720063628737119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Update: अगर आप आलिया के दीवाने हैं तो यह आपके लिए गुड़ न्यूज हो सकती है. एक्ट्रेस जल्द ही यश राज फिल्मस की एक्शन थ्रिलर फिल्म फीमेल स्पाई यूनिवर्स की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. इस स्पाई फिल्म में आलिया और बाबी देओल एक दूसरे के आमने सामने होने वाले हैं
शुरू होने वाली है शूटिंग
खबरों के अनुसार YRF की फीमेल स्पाई यूनिवर्स फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई को मुंबई में शुरू होगी. फिलहाल फिल्म के सेट तैयार किए जा रहे हैं. यह भी खबर है कि मुंबई में शूटिंग शुरू होने के बाद टीम कश्मीर भी जाने वाली है. वहां भी फिल्म के कुछ जरूरी एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे.
View this post on Instagram
इसके अलावा विदेश में भी एक शेड्यूल प्लान किया गया है, जिसे दिसंबर में शुरू किया जा सकता है. लेकिन इसी के साथ सुनने में आया है कि फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान राइवलरी पर बेस्ड नहीं होगी. फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ देश के दुश्मनों से भिड़ती नजर आएंगी. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस प्रोडक्शन हाउस की यह 8वीं फिल्म होगी. इससे यश राज फिल्मस ने 2012 में एक था टाइगर , ब्लाकबस्टर फिल्म टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुकी है.
बता दें कि इन सभी फिल्मों में मेल करेक्टर ने मेंन लीड़ रोल प्ले किया था जबकि इस फिल्म में फीमेल मेंन करेक्टर के रूप में आलिया रोल प्ले करेंगी.
द रेलवे मेंन फेम शिव रवैल द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया जाएगा. खबर यह भी है कि कहानी का मुख्य केंद्र बिंदु 2020 से 2024 के बीच होने वाली है . इसमें करेक्टर इंटरनल पालिटिक्स और अन्य चैलेंजस का करेक्टर सामना करेगें. पठान फिल्म के एक्शन डायरेक्टर केसी ओ नील को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के कोरियोग्राफी के लिए चुना गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)