देश में कोरोना संकट अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. ऐसे में कई बड़े शहरों में लोगों के लिए थिएटर खोल दिए गए है. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी ,अटैक और आरआरआर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. मेकर्स की मानें तो अब ये सभी फिल्में अब ओटीटी पर नहीं बल्कि थिएटर में रिलीज की जाएंगी.


थिएटर में रिलीज होंगी आलिया की फिल्में


हाल ही में इन फिल्मों के मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट दिया है. खबरों की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी, अटैक और आरआरआर बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज की जाने वाली है. इस बात को लेकर आलिया के फैन्स काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.



मेकर्स ने की सोशल मीडिया पर घोषणा


सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए पेन स्टूडियोज के चेयरमैन और एमडी डॉ जयंतीलाल गड़ा ने बताया कि, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर और अटैक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिनेमाघरों से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों के बारे में कई अफवाहें चल रही हैं जोकि बिल्कुल भी सच नहीं हैं. ये सभी फिल्में बड़ी स्क्रीन के हिसाब से बनाई गई हैं और इसलिए अब इन्हें सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.



आलिया ने किया था ये पोस्ट


संजय लीला भंसाली के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्ट की पहली फिल्म होगी. फिल्म का शेड्यूल आखिरकार दो साल बाद जून में पूरा कर लिया गया है. आलिया भट्ट ने एक पोस्ट में लिखा था, ये फिल्म और सेट दो लॉकडाउन से गुजरा है. गंगूबाई काठियावाड़ी पहले जुलाई में रिलीज होने वाली थी और लेकिन अब वो नई रिलीज की तारीख का इंतजार कर रही है.


ये भी पढ़ें-


मां Aruna Bhatia की इच्छा पूरी करने के लिए Akshay Kumar ने किया था ये काम, लेकर गए थे एक खास जगह


KBC 13: 50 लाख रुपये के लिए इस सवाल का जवाब नहीं दे सके Tushar Bharadwaj, क्या आप जानते हैं सही जवाब