आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का कहना है कि वह हमेशा से ही बेटी रणबीर कपूर की प्रशंसक रही हैं. सोनी राजदान ने हाल ही में रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो रणबीर से काफी प्रभावित हैं.


उन्होंने बताया, "उन्हें एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर जानने से पहले, मैं एक अभिनेता के रूप में हमेशा उनकी प्रशंसा करती रही हूं. मैं उन्हें थोड़ा (अब व्यक्तिगत रूप से) जान गई हूं. वह एक अच्छे और संतुलित व्यक्ति हैं. वह बहुत ही प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं. मैं उनसे काफी प्रभावित हूं."

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी आलिया अपने काम और निजी जीवन के बीच जिस तरह संतुलन बना कर चल रही है उससे वह संतुष्ट हैं.

सोनी राजदान ने कहा, ''ये उसकी पर्सनल लाइफ है. रणबीर भी बहुत ही प्यारा लड़का है. मुझे लगता है कि आलिया ने जिसे भी डेट किया है या करेगी ये उसकी च्वाइस है. मैं उसे हमेशा सपोर्ट करुंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये सब मुझे डिस्कस करना चाहिए. उसकी पर्सनल लाइफ को पब्लिकली डिस्कस करना सही नहीं है. अगर वो इस रिश्ते में खुश है तो मैं भी उसकी मां होने के नाते खुश हूं.''



बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचकर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. तब से दोनों कलाकार एक दूसरे के परिवारों के साथ काफी समय बिता चुके हैं.



हाल ही में फिल्मफेयर से बात करते हुए आलिया ने कहा कि रणबीर कपूर उनके ब्वॉयफ्रेंड नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों के रिश्ते की यही खास बात है.