नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक एक्ट्रेस के तौर पर अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से किया था. आलिया इससे पहले 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘संघर्ष’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. आलिया की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और आलिया अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों की फेवरेट एक्ट्रेस बन गईं.
आलिया के करियर का ग्राफ उनकी पहली फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही बढ़ता जा रहा है. अब हाल में रिलीज हुई उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्जा जमाया कि उसके सामने कोई भी फिल्म अपना असर नहीं छोड़ पाई. ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में आलिया भट्ट के साथ अभिनेता वरुण धवन भी हैं. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ का दूसरा भाग है. पहले भाग में भी मुख्य किरदार के रूप में आलिया और वरुण ही नजर आए थे.
आज हम आपको आलिया भट्ट के करियर के टॉप 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. आलिया की ये 5 फिल्में उनके करियर में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में हैं.
इस लिस्ट में पहला नंबर हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ को मिला है. आलिया की ये फिल्म 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब तक इस फिल्म ने 107 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
यहां देखें फिल्म का सुपरहिट गाना....
आलिया की दूसरी बड़ी हिट फिल्म है साल 2014 में रिलीज हुई ‘2 स्टेट्स’. इस फिल्म में आलिया के साथ अभिनेता अर्जुन कपूर थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपए की कमाई की.
यहां देखें फिल्म का सुपरहिट गाना....
तीसरा नंबर ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ का आता है. आलिया की इस बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने टिकट खिड़की से लगभग 78 करोड़ रुपए बटोरे.
यहां देखें फिल्म का सुपरहिट गाना...
कलेक्शन्स के मामले में आलिया की चौथी बड़ी हिट फिल्म है ‘कपूर एंड संस’. ये मल्टी स्टारर फिल्म थी. इसमें आलिया के अलावा रिषी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान भी थे. इसने 73 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था.
यहां देखें फिल्म का सुपरहिट गाना....
आलिया की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म है ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’. बतौर मुख्य कलाकार ये आलिया की पहली फिल्म भी है. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.
यहां देखें फिल्म का सुपरहिट गाना....