Alia Ranbir Baby Girl: अपनी बेटी के नाम से पर्दा उठा चुकी हैं आलिया भट्ट! जानें क्या होगा नाम?
Alia Ranbir Baby Girl Name: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आलिया भट्ट की बेटी का नाम क्यों होने वाला है तो बता दें आलिया पहले ही इससे पर्दा उठा चुकी हैं.
![Alia Ranbir Baby Girl: अपनी बेटी के नाम से पर्दा उठा चुकी हैं आलिया भट्ट! जानें क्या होगा नाम? Alia Ranbir baby girl actress ealier revealed the name of baby alia Ranbir baby girl name Alia Ranbir Baby Girl: अपनी बेटी के नाम से पर्दा उठा चुकी हैं आलिया भट्ट! जानें क्या होगा नाम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/93ff884a5bfdcd63f0a6d980a5461ded1667756014916464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Ranbir Daughter Name: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक बेटी के माता-पिता बन चुके हैं, जिसकी वजह से ये दोनों मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ छाए हुए हैं. वहीं ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आलिया और रणबीर अपने बेटी का नाम क्या रखेंगे? हालांकि इस बारे में आलिया पहले ही एक बार बता चुकी हैं.
माता-पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर से जुड़ी कई फोटोज औऱ वीडियोज सामने आ रही हैं. इसी बीच एक ऐसा भी वीडियो सामने आया जिसमें आलिया बता रही हैं कि वो अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगी?
क्या होगा आलिया की बेटी का नाम?
सामने आया ये वीडियो साल 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ के दौरान का है, जब इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया टीवी के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर सीजन 3’ में पहुंची थीं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में एक छोटे से कंटेस्टेंट को आलिया अपना नाम बताती हैं और उससे अपने नाम की स्पेलिंग पूछती हैं. हालांकि वो बच्चा आलिया के नाम की गलत स्पेलिंग बताता है और कहता है, “A L M A A”, यानी अल्मा. वहीं फिर आलिया के नाम की गलत स्पेलिंग सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. हालांकि आलिया को ये नाम यानी खूब पसंद आता है, जिसके बाद वो कहती है कि मैं अपनी बेटी का नाम ‘अल्मा’ रखूंगी.
बता दें, ये वीडियो तीन साल पुरानी है वहीं उस समय आलिया की शादी भी नहीं हुई थी. हालांकि अब आलिया एक बेटी की मां बन चुकी हैं ऐसा में देखना होगा कि क्या वो अपनी बेटी का नाम ‘अल्मा’ ही रखती है या फिर कुछ और. बहरहाल, जो कुछ भी हो ये तो आने वाले समय में ही मालूम पड़ेगा, लेकिन फिलहाल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Alia Ranbir Baby Girl: आलिया या फिर रणबीर? किस पर गई है उनकी बेबी गर्ल, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)