Alia Ranbir Baby Girl: बेटी या बेटा? किसके पिता बनना चाहते थे रणबीर कपूर? वायरल हुआ ये पुराना वीडियो
Alia Ranbir Baby Girl: बेटी के जन्म के बाद रणबीर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें बेटी या बेटा क्या चाहिए?
![Alia Ranbir Baby Girl: बेटी या बेटा? किसके पिता बनना चाहते थे रणबीर कपूर? वायरल हुआ ये पुराना वीडियो Alia Ranbir baby girl Ranbir kapoor old video viral saying mujhe to beti hi chahiye Alia Ranbir Baby Girl: बेटी या बेटा? किसके पिता बनना चाहते थे रणबीर कपूर? वायरल हुआ ये पुराना वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/8cd16830cf79bca6f90e9d2fadfed0591667745503221464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baby Girl: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम बॉलीवुड के सबसे चर्चीत कपल में शुमार हैं. इसी साल अप्रैल महीने में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद ये दोनों अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं. वहीं अब ये कपल माता-पिता बनने को लेकर चर्चाओँ में आ गए हैं. आलिया ने 6 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया है. इसी बीच अब रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पैरेंट्स बनने के बाद रणबीर और आलिया सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गए और इन दोनों से जुड़ी पुरानी फोटोज और वीडियो में चर्चाएं बटोरने लगी. इसी कड़ी में रणबीर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें बेटी या बेटा क्या चाहिए?
मुझे तो बेटी ही चाहिए- रणबीर
वायरल वीडियो उस दौरान का है जब रणबीर कपूर ‘रविवार विद स्टार परिवार' शो में पहुंचे थे, जहां पर टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री और ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने उन्हें बच्चे को संभालने की ट्रेनिंग दी थी, जो इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है. उस दौरान रणबीर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें बेटी चाहिए. सामने आए इस वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि “मुझे तो बेटी ही चाहिए.” साथ ही आगे वो ये भी कहते हैं कि आलिया को बेटा चाहिए.
Bringing this back... because his manifestation worked and he is actually a baby girl's dad 🥺🫶
— pratishtha. (@ranbirsfavchild) November 6, 2022
He is gonna be the best dad i know just look at him in this video 😭❤️#RanbirKapoor | #AliaBhatt pic.twitter.com/zFm22JYMee
एक अच्छे पिता साबीत होंगे रणबीर!
बहरहाल, ऊपर वाले ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इस ख्वाहिश को पूरी करते हुए उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद दे दिया है और उनकी और आलिया (Alia Bhatt) की जिंदगी को खुशियों से भर दिया है. वहीं रणबीर कपूर के सामने आए इस पुराने वीडियो को देख ये साफ जाहिर हो रहा है कि रणबीर एक बेहद ही अच्छे पिता साबीत होंगे.
यह भी पढ़ें-
आलिया भट्ट के मां बनने पर सितारों ने दी बधाई, दादी Neetu Kapoor ने शेयर किया ये खास पोस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)