'भट्ट फैमिली' को लेकर ऋषि कपूर ने किया था ये ट्वीट, रणबीर-आलिया को लेकर शुरू हो गई थी ऐसी चर्चा
Alia Ranbir Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली है. हालांकि शुरुआत में दोनों सितारों ने अपने रिश्ते को काफी दिनों तक छुपाए रखा था.
!['भट्ट फैमिली' को लेकर ऋषि कपूर ने किया था ये ट्वीट, रणबीर-आलिया को लेकर शुरू हो गई थी ऐसी चर्चा Alia Ranbir Wedding when Ranbir kapoor father Rishi Kapoor praises bhatt family including alia bhatt, know details 'भट्ट फैमिली' को लेकर ऋषि कपूर ने किया था ये ट्वीट, रणबीर-आलिया को लेकर शुरू हो गई थी ऐसी चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/564acdf14ccc91fc0edc03c302ee8a82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया और फिर शादी कर ली. इन दोनों सितारों ने अपने रिश्ते को शुरुआती दिनों में काफी छुपाया. हालांकि मीडिया में दोनों के रिश्तों के लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाते रहे. साल 2018 में रणबीर कपूर के पिता और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के एक ट्वीट के बाद तो आलिया और रणबीर के रिश्तों को लेकर चल रही खबरों और भी मज़बूती मिली थी.
मई 2018 में ऋषि कपूर ने भट्ट परिवार की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था. अपने उस ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा था, "मैंने भट्ट परिवार (और उनके रिश्तेदारों) के लगभग सभी टैलेंटडेट लोगों के साथ काम किया है. महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रॉबिन भट्ट, पूर्णिमा जी, सोनी भट्ट, पूजा भट्ट, इमरान हाशमी, आलिया भट्ट. सभी का शुक्रिया."
ऋषि कपूर के इस एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे थे कि कपूर परिवार और भट्ट परिवार ने आलिया और रणबीर के रिश्ते को पक्का कर दिया है. अभिन्यू नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा था, "भट्ट परिवार और कपूर परिवार का रिश्ता रणबीर और आलिया के रिश्ते के बाद मज़बूत हुआ है. ये ट्वीट रणबीर और आलिया के लिंकअप को कंफर्म करता है."
Have worked with most of the talented Bhatt family(and relatives). Mahesh Bhatt,Mukesh Bhatt,Robin Bhatt,Purnima ji, Soni Bhatt, Pooja Bhatt, Emran Hashmi, Alia Bhatt. Thank you all!
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 22, 2018
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में 14 अप्रैल को एक दूसरे से शादी की है. दोनों की शादी मुंबई में रणबीर कपूर के घर वास्तु में हुई, जिसमें भट्ट और कपूर परिवार के अलावा रणबीर और आलिया के कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की. शादी के बाद आलिया और रणबीर ने फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें शाहरुख खान, करण जौहर समेत कई सितारे पहुंचे थे.
Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)