मुस्लिमों में तालीम को बढ़ावा देने पर जोर देती है फिल्म ‘अलिफ’
मुंबई: मुस्लिमों में तालीम की अलख जगाने के लिए जल्द ही एक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसकी कहानी कट्टरपंथ पर चोट करती है और इसका निर्देशन एक पूर्व पत्रकार ने किया है.
तालीम को अव्वल बताने वाली कहानी में उन कट्टरपंथियों पर भी चोट की गई है जो मजहब की आड़ में अपना मतलब निकालते हैं. फिल्म एक ऐसे मुस्लिम बच्चे के संघर्ष की दास्तान है जो पढ़ता तो मदरसे में है, लेकिन सपना है डॉक्टर बनने का. इसी जद्दोजहद में कभी मजहब बीच में आता है तो कभी मोहब्बत.
3 फरवरी को रिलीज हो रही ‘अलिफ’ के निर्देशक हैं पूर्व पत्रकार जैगम इमाम, जो पहले फिल्म दोज़ख से कई तमगे बटोर चुके हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता मनोज वाजपेयी भी पहुंचे हालांकि वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम, दानिश हुसैन, आदित्य ओम और पवन तिवारी के साथ ही आईपीएस सिमाला प्रसाद भी हैं. फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है .