Alka Yagnik Diagnosed With Hearing Loss: अलका याग्निक एक रेयर बीमारी की शिकार हो गई हैं.दरअसल बॉलीवुड की 90 की दशक की इस मशहूर सिंगर को सुनाई देना बंद हो गया है. अलका ने खुद इंस्टाग्राम पर एक बड़ी सी पोस्ट कर अपने रेयर डिसऑर्डर का खुलासा किया है. वहीं अब अलका याज्ञनिक के मैनेजर ने एबीपी न्यूज़ से सिंगर की हालत को लेकर अपडेट शेयर किया है.


अलका को एक कान से सुनाई देना हुआ था पूरी तरह बंद
अलका याज्ञनिक के मैनेजर नीरज मिश्रा ने एबीपी न्यूज से ख़ास बातचीत करते हुए बताया कि दो-ढाई महीने पहले अलका याग्निक मुंबई से गोवा किसी काम के सिलसिले‌ में गयी हुईं थीं और जब वो फ्लाइट से उतरीं तो उन्हें एक कान से सुनाई देना पूरी तरह से बंद हो गया था.जब 24 घंटे तक उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर ने संपर्क किया और फिर उन्हें ना सुन पाने की इस दुर्लभ बीमारी के बारे में पता चला था.


कोविड के इफेक्ट की वजह से अलका की हियरिंग पावर हुई प्रभावित
मैनेजर नीरज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के शुरुआत दौर में अलका याग्निक भी वायरस का शिकार हुईं थीं और डॉक्टर का कहना है कि उसी के इफेक्ट के तहत उन्हें वायरल अटैक आया था जिससे उनकी हियरिंग पावर प्रभावित हुई है. मैनेजर ने डॉक्टर के हवाले से यह भी बताया कि कोविड से जुड़े इस तरह के मामले और भी लोगों में देखे जा रहे हैं, जहां वो इस तरह के वायरल अटैक का शिकार होते हैं.


अब कैसी हैं अलका याज्ञनिक की हालत
मैनेजर ने यह भी बताया कि सुनने की क्षमता के प्रभावित होने के बाद  अलका याज्ञनिक शुरूआती दौर में कुछ दिनों के‌ लिए मुम्बई के अस्पताल में भर्ती थीं, मगर अब वो घर में रेस्ट कर रही हैं और उनकी हालत पहले से काफ़ी बेहतर हैं.मैनेजर नीरज मिश्रा ने बताया कि इस बीमारी के चलते अलका याग्निक को अपने कई कॉन्सर्ट्स और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को फिलहाल के लिए पोस्टपोन करना पड़ा है.


अलका ने पोस्ट कर अपनी बीमारी का किया है खुलासा
बता दें कि अलका याज्ञनिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी रेयर बीमारी का खुलासा किया है. सिंगर ने पोस्ट में लिखा है कि वे कुछ दिन पहले एक फ्लाइट से उतरी तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस हो गया है. सिंगर ने अपनी पोस्ट में फैंस और साथी फ्रेंड्स से लाउड म्यूजिक के कॉन्टेक्ट में आने को लेकर सावधान रहने के लिए भी कहा है. 


 






यह भी पढ़ें:  Chandu Champion Box Office Collection Day 4:‘चंदू चैंपियन’ को बकरीद की छुट्टी का मिला फायदा, मंडे को भी कर डाला शानदार कलेक्शन