(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Alka Yagnik Love Story: ट्रेन में शुरू हुई थी बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक की लव स्टोरी, शादी के समय पेरेंट्स ने दी थी वॉर्निंग
Alka Yagnik Love Story: बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक ने अपनी आवाज के दम पर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया है. सिंगर ने बिजनेसमैन नीरज से शादी की थी. कई साल से कपल एक दूसरे से अलग रह रहा है.
Alka Yagnik Love Story: बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों से नवाजा है. समय के साथ सिंगर की आवाज इतनी पॉपुलर हो चुकी है कि विजुअल देखे बिना ही फैंस इनकी आवाज पहचान लेते हैं. आज सिंगर अपना 58 वां जन्मदिन मना रही हैं.
सिंगर जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती हैं. वैसे तो सिंगर पिछले कई सालों से अपने पति से दूर रह रही हैं. लेकिन सिंगर की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. सिंगर की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही कपल लॉन्ग डिस्टेंस में रहने के लिए मजबूर हो गए थे.
अलका याग्निक की लव स्टोरी
अलका याग्निक ने साल 1989 में नीरज कपूर से शादी की थी. अलका और नीरज दोनों ही अलग - अलग प्रोफेशन से थे. एक तरफ जहां नीरज शीलांग के एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे. वहीं अलका बॉलीवुड की राइजिंग सिंगर थीं. पहली बार अलका नीरज से ट्रेन मिल थीं. कपल की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है.
पहली मुलाकात के बाद धीरे- धीरे कपल के बीच दोस्ती बढ़ गई और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. इस शादी से दोनों के घरवाले भी बेहद खुश हुए. लेकिन सिंगर और नीजर के अलग फील्ड से होने की वजह से उनके घर वालों को शादी टूटने का डर भी था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलका याग्निक के घरवालों ने कहा था कि शादी के बाद ही कपल का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शुरू हो जाएगा.
View this post on Instagram
अलग रहने की वजह
कपल ने शादी के बाद मुंबई में एक साथ रहने का फैसला किया था. जिसके चलते सिंगर के पति नीरज मुंबई शिफ्ट हो गए थे. मुंबई में नीरज का बिजनेस सही से ग्रोन न कर पाने की वजह से उन्होंंने कुछ समय बाद वापस शिलांग लौटने का फैसला कर लिया. कपल के बीच की अंडरस्टैंडिंग इतनी अच्छी थी कि आज तक उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है. बता दें अलका याग्निक ने 14 साल की उम्र में अपना पहल गाना गाया था. उन्होंने फिल्म 'पायल की झंकार' के 'थिरकत अंग लचक झुकी' गाने को अपनी आवाज दी थी. तब से शुरू हुआ अलका का बॉलीवुड सफर आज आसमान की बुलंदियां छू रहा है.